scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेगा 200MP कैमरा, लॉन्च डेट हुई कन्फर्म! लीक हुई डिटेल्स

Samsung Galaxy S23 release date: सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. इस सीरीज में हमें तीन नए फोन्स देखने को मिल सकते हैं. Galaxy Unpacked इवेंट में कंपनी S23, S23 Plus और S23 Ultra को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें हमें 200MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S23 सीरीज जल्द होने वाली है लॉन्च
Samsung Galaxy S23 सीरीज जल्द होने वाली है लॉन्च

नए साल की शुरुआत के साथ ही नए-नए स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट भी सामने आ रही है. हमें अब कई ब्रांड्स के फ्लैगशिप डिवाइसेस देखने को मिलेंगे. ऐसी ही एक फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S23 है, जिसका बहुत से लोगों को इंतजार है. इसकी लॉन्च डेट को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही हैं.

Advertisement

इस बीच सीरीज की ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने आ गई है. सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज 1 फरवरी को लॉन्च होगी. यह जानकारी Samsung Colombia के आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गई है.

हालांकि, वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी नहीं है. टीजर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है. इस सीरीज में भी हमें पिछले साल की तरह ही तीन नए स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं. 

अगले महीने लॉन्च होगा सैमसंग का सबसे तगड़ा फोन

Galaxy Unpacked इवेंट अगले महीने की पहली तारीख को होगा. पिछले कुछ वक्त से इस स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी डिटेल्स लगातार लीक हो रही हैं. टीजर में जो कैमरा सेटअप दिखाया गया है.

शायद ये सीरीज के तीनों ही फोन्स में देखने को मिल जाए. हाल में Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Ultra के रेंडर सामने आए थे. ये स्मार्टफोन्स कॉटन फ्लॉवर, Mistly Lilac, Botanic Green और फैंटम ब्लैक कलर में देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement

मिल सकते हैं ये फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में हमें 200MP का कैमरा लेंस देखने को मिल सकता है, जो सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट में आएगा. इसके अलावा S23 Plus और S23 में 50MP का मेन लेंस मिल सकता है. 

तीनों ही स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है. कंपनी कुछ रीजन में हैंडसेट को Exynos प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च कर सकती है. सीरीज के डिजाइन में भी ज्यादा बदलाव नहीं नजर आएगा. हालांकि, सैमसंग ने आधिकारिक रूप से इन फीचर्स और डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement