scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S23 Ultra नए वेरिएंट में लॉन्च, अब मिलेंगे और ज्यादा कलर ऑप्शन

Samsung Galaxy S23 Ultra को भारत में नए कलर वेरिएंट में पेश किया है. इस फोन में कई दमदार फीचर्स हैं. यह फोन 200MP का कैमरा, 1TB तक की स्टोरेज आदि हैं. इस फोन की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है. आइए इसके नए कलर वेरिएंट के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S23 Ultra नए कलर वेरिएंट में आया.
Samsung Galaxy S23 Ultra नए कलर वेरिएंट में आया.

Samsung Galaxy S23 Ultra को दो नए कलर वेरिएंट में पेश कर दिया है. यह ऑफिशियल वेबसाइट और एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा. बताते चलें कि इस साल की शुरुआत में पहले ही कंपनी इसे लॉन्च कर चुकी है, जो चार कलर वेरिएंट में आता है. Samsung Galaxy S23 सीरीज को इस साल की शुरुआत में कुल तीन मॉडल को पेश किया जा चुका है. इसमें Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 Plus और Samsung Galaxy S23 Ultra हैं. 

Advertisement

सैमसंग ने अब Samsung Galaxy S23 Ultra को लाइट ब्लू और रेड वेरिएंट में पेश किया. ये कलर वेरिएंट एक्सक्लूसिवली सैमसंग ऑफलाइन स्टोर और वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यह फोन ग्रेफाइट और लाइम कलर में भी लिस्टेड है. ये हैंडसेट Flipkart और Amazon पर Phantom Black, Cream, Green और Lavender कलर ऑप्शन में लिस्टेड है. 

Samsung Galaxy S23 Ultra  की कीमत 

Samsung Galaxy S23 Ultra  की शुरुआती कीमत  1,24,999 रुपये है, जिसमें  12GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट हैं और उनकी कीमत क्रमशः 1,34,999 रुपये और 1,54,999 रुपये है. 

Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन 

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.8 inch का Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है. इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz है.यह फोन dual nano SIM सपोर्ट के साथ आता है. 

Advertisement

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया है, जो 12जीबी रैम और 1टीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है. सैमसंग का यह फोन  Android 13 बेस्ड One UI 5.1 पर काम करेगा. सैमसंग के इस मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी, 45W वायर और 15W वायरलेस चार्जिंग मिलेगा. 

कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमे बैक पैनल पर 200MP का कैमरा दिया जाएगा. इस फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस और अन्य दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं. इसमें 12-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement