scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S23 सीरीज की भारतीय कीमतों का ऐलान, प्री-बुक करने पर बंपर डिस्काउंट और कई ऑफर्स

Samsung Galaxy S23 Ultra Price in India: सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने इन डिवाइसेस की भारतीय कीमतों की जानकारी दे दी है. इसके साथ ही सैमसंग ने प्री-बुकिंग ऑफर्स भी पेश कर दिया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और इन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S23 की कीमतों का हुआ ऐलान
Samsung Galaxy S23 की कीमतों का हुआ ऐलान

Samsung ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S23 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में ब्रांड ने तीन नए स्मार्टफोन- Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra को लॉन्च किया है. अगर फ्लैगशिप वेरिएंट की बात करें तो इसमें यूजर्स को 200MP के मेन लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement

सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन्स Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आते हैं. कंपनी ने भारत में इन स्मार्टफोन्स की कीमत और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है. इन डिवाइसेस को आप प्री-बुक भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Galaxy S23 सीरीज की कीमत

सबसे पहले बात करते हैं सीरीज के सबसे पावरफुल फोन यानी Samsung Galaxy S23 Ultra की. ये स्मार्टफोन भारत में तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है.

वहीं इसका 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,34,999 रुपये का है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है. इसमें यूजर्स को 12GB RAM + 1TB स्टोरेज मिलेगा.

ये स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक, क्रीम और ग्रीन कलर में लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन चार अन्य कलर में सिर्फ Samsung.com पर उपलब्ध होगा. यहां से आप इसे रेड, ग्रेफाइट, लाइम और स्काई ब्लू में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Galaxy S23+ दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 1,04,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर में मिलेगा. 

वहीं बेस मॉडल यानी Galaxy S23 की बात करें तो इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 74,999 रुपये में मिलेगा. जबकि इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. इस हैंडसेट को भी आप चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

क्या है प्री-बुकिंग ऑफर? 

Galaxy S23 Ultra की प्री-बुकिंग पर आपको Galaxy Watch4 LTE Classic और Galaxy Buds2 मात्र 4999 रुपये की कीमत पर मिलेंगे. वहीं जो कंज्यूमर्स Galaxy S23+ प्रीबुक करते हैं, उन्हें Galaxy Watch4 BT वेरिएंट 4,999 रुपये में मिलेगा.

Galaxy S23 की बात करें तो इस पर कंज्यूमर्स को 5000 रुपये का स्टोरेज अपग्रेड ऑफर मिलेगा. तीनों ही हैंडसेट पर 8 हजार रुपये का कैशबैक ऑनलाइन चैनल्स के जरिए मिलेगा. जिन यूजर्स ने इस सीरीज को सैमसंग लाइव के दौरान प्री-बुक किया है, उन्हें वायरलेस चार्जर और ट्रैवल एडॉप्टर एडिशनल गिफ्ट के तौर पर मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement