scorecardresearch
 

Samsung के फ्लैगशिप फोन पर बंपर ऑफर, Amazon पर है 40 हजार का डिस्काउंट

Samsung Galaxy S24 Price Drop: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Samsung Galaxy S24 सीरीज पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus को आप डिस्काउंट पर Amazon से खरीद सकते हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इन पर आप 40 हजार से ज्यादा की बचत कर सकते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S24 और S24+
Samsung Galaxy S24 और S24+

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. यहां से आप कई स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट पर खरीद सकते है. प्लेटफॉर्म पर Samsung Galaxy S24 और S24 Plus पर डिस्काउंट मिल रहा है. दोनों फोन्स की कीमत में सिर्फ कुछ हजार का अंतर है, जिसके बाद सवाल उठता है कि आपको कौन-सा फोन खरीदना चाहिए. 

Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन्स स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक जैसे हैं. इनमें सिर्फ स्क्रीन साइज और बैटरी का मुख्य अंतर है. हालांकि, कीमत का बड़ा अंतर इन दोनों स्मार्टफोन्स में रहा है जो सेल में नहीं दिख रहा है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus दोनों ही Amazon पर इस वक्त आकर्षक कीमत पर लिस्ट हैं. Galaxy S24 5G को आप Amazon से 57,700 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ये कीमत फोन के मार्बल ग्रे वेरिएंट की है. 

वहीं Galaxy S24 Plus 5G को आप 59,800 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. अगर आप दोनों ही कीमतों और कॉन्फिग्रेशन पर नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि Plus वेरिएंट बेहतर ऑप्शन है. इसमें आपको बड़ी बैटरी और ज्यादा रैम के साथ बड़ी स्क्रीन भी मिल रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale हुई शुरू, iPhone से Samsung फोन तक पर डिस्काउंट

बता दें कि Samsung Galaxy S24 Plus के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है. ये कीमत सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट है. वहीं Galaxy S24 सैमसंग की वेबसाइट पर 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 70,999 रुपये है. ऐसे में आप प्लस वेरिएंट को लगभग 40 हजार से ज्यादा डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy S24 में 6.2-inch का Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ भारत में आता है. इसमें 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है. फोन 50MP + 10MP + 12MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: Samsung ला रहा सबसे स्लिम फोन, भारत में जल्द होगी लॉन्चिंग, iPhone Air से होगा मुकाबला

हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. वहीं प्लस वेरिएंट में आपको 6.7-inch का डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा फोन का प्रोसेसर और कैमरा कॉन्फिग्रेशन S24 वाला ही है. 

इसमें 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें भी आपको वायरलेस चार्जिंग मिलती है. ये स्मार्टफोन बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग के मामले में S24 से बेहतर है. अगर आपको छोटा फोन पसंद है, तो आप Samsung Galaxy S24 खरीद सकते हैं. अगर छोटा फोन नहीं चाहिए, तो Galaxy S24 Plus एक बेहतर विकल्प है.

Live TV

Advertisement
Advertisement