Samsung अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ब्रांड साल के पहले इवेंट Galaxy Unpacked का आयोजन आज कर रहा है, जिसमें फ्लैगशिप डिवाइसेस लॉन्च होंगे. इस इवेंट में कंपनी तीन फोन्स- Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra को लॉन्च कर सकती है.
ये सैमसंग के प्रीमियम डिवाइस होंगे. इस इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी Galaxy AI को भी अनवील करेगी, जो ब्रांड का नया AI असिस्टेंट होगा. आइए जानते हैं इस इवेंट के बारे में खास बातें.
Galaxy Unpacked 2024 इवेंट कैलिफोर्निया के San Jose स्थित SAP Center में होगा. ये इवेंट अमेरिकी समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा, जबकि भारत में आप इस इवेंट को रात 11.30 बजे लाइव देख सकते हैं. इस इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल, फेसबुक और X पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर इवेंट लाइव होगा.
ये भी पढ़ें- Samsung लाया खास ऑफर, TV-फ्रिज और फोन पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स
इस स्मार्टफोन में 6.2-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा. हैंडसेट 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
सैमसंग Galaxy S24+ में S24 जैसा ही कैमरा सेटअप मिलेगा. स्मार्टफोन में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. डिवाइस 4900mAh की बैटरी, 12GB RAM और 512GB तक के स्टोरेज के साथ आ सकता है.
ये भी पढ़ें- Samsung ने सस्ता किया 5G फोन, इतने हजार की होगी बचत, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा
सैमसंग के इस फोन में कंपनी टाइटैनियम बॉडी यूज कर सकती है. इसमें ब्रांड का सबसे पावरफुल कैमरा सेंसर मिलेगा, जिसका मेन लेंस 200MP का हो सकता है. इसके अलावा फोन में 6.8-inch का AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग इस फोन को 7 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लॉन्च कर सकता है.