scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S24 की डिटेल्स लीक, S23 सीरीज से कम होगी कीमत, 17 जनवरी को है लॉन्च इवेंट

Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग जल्द ही अपनी Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन- S24, S24+ और S24 Ultra लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले ही इन स्मार्टफोन्स की डिटेल्स सामने आई है, जिसके मुताबिक इन फोन्स की कीमत पिछले वर्जन यानी Galaxy S23 सीरीज से कम होगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S23 सीरीज से कम होगी S24 की कीमत
Samsung Galaxy S23 सीरीज से कम होगी S24 की कीमत

सैमसंग जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी Galaxy S24 सीरीज को 17 जनवरी को लॉन्च कर रही है. लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की तमाम डिटेल्स सामने आ रही हैं. लीक रिपोर्ट्स में इन स्मार्टफोन्स की कीमत सामने आई है, जो चौंकाने वाली है. 

Advertisement

सामान्य तौर पर नए स्मार्टफोन की कीमत पुराने से ज्यादा होती है, लेकिन Samsung Galaxy S24 सीरीज के मामले में उल्टा हो सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सैमसंग के अपकमिंग फोन्स की कीमत सामने आई है. टिप्स्टर्स ने इन फोन्स की कीमत को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. 

क्या कहती हैं लीक रिपोर्ट्स?

पॉपुलर टिप्स्टर Ice Universe की मानें, तो Samsung Galaxy S24 लाइनअप की कीमत पिछले वर्जन यानी Galaxy S23 से कम होगी. हालांकि, ये सिर्फ लीक डिटेल है. इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, इसलिए हमें ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा Ice Universe ने अपकमिंग फोन्स की कीमत नहीं बताई है. 

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 सीरीज की भारत में बुकिंग शुरू, 1,999 रुपये की पेमेंट मिलेगा 5 हजार का फायदा

अगर ये फोन्स कम कीमत पर लॉन्च होते हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा कंज्यूमर्स को ही होगा. Galaxy S24 सीरीज के फोन्स में कंपनी AI टूल्स भी ऑफर करने वाली है. साथ ही कंपनी लॉन्च इवेंट में Galaxy AI को लॉन्च करेगी. बता दें कि Samsung Galaxy S23 सीरीज को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. 

Advertisement

Galaxy S23 सीरीज की कीमत 

इस सीरीज की कीमत 74,999 रुपये है. Samsung Galaxy S23+ की कीमत 94,999 रुपये से शुरू होती है जबकि Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है. अब देखते हैं कंपनी अपकमिंग Samsung Galaxy S24 सीरीज को किस कीमत पर लॉन्च करती है. 

ये भी पढ़ें- भारत में Samsung के दो 5G फोन की सेल शुरू, 3 हजार रुपये की होगी बचत, मिलेगा 50MP कैमरा

किस कीमत पर हो सकती है S24 सीरीज लॉन्च?

वैसे इन फोन्स की कीमत यूरोपीय मार्केट में लीक हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S24 को कंपनी यूरोप में 899 युआन (लगभग 82 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की हो सकती है. वहीं इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 959 यूरो (लगभग 88 हजार रुपये) में लॉन्च हो सकता है. 

Samsung Galaxy S24+ को कंपनी 1149 यूरो (लगभग 1,05,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. वहीं Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,449 यूरो (लगभग 1,33,500 रुपये) से शुरू हो सकती है. 

ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. ये स्मार्टफोन 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में भी लॉन्च होगा. भारत में इन हैंडसेट्स की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement