scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S24 Ultra हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ मिलती है AI पावर, जानिए डिटेल्स

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price: सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे पावरफुल फोन है. इसमें कंपनी ने 200MP के प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप दिया है. हैंडसेट में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस Galaxy AI के सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलते हैं दमदार फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलते हैं दमदार फीचर्स

Samsung ने अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ब्रांड ने Galaxy Unpacked 2024 में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra पेश किए हैं. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन में आपको Galaxy AI मिलता है. इसकी मदद से आप बहुत कुछ फोन में कर सकते हैं. कंपनी ने Galaxy AI को जोड़कर अपने फोन को दूसरों से अलग कर दिया है. जहां दूसरी कंपनियां स्मार्टफोन के हार्डवेयर पर फोकस कर रही है. वहीं सैमसंग ने पिक्सल की तरह सॉफ्टवेयर पर भी काफी काम किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स. 

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत

Galaxy S24 Series US Price

सैमसंग ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. हैंडसेट 256GB, 512GB और 1TB के स्टोरेज ऑप्शन में आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की भारत में कीमतों को ऐलान अभी नहीं किया है. वहीं ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमतों से पर्दा उठ गया है. ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम यलो में आता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 13 साल बाद... Apple ने छीन लिया Samsung से ताज, बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8-inch का QHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कंपनी ऐपल की तरह ही इस बार टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है. वहीं आपको बॉक्सी डिजाइन भी मिलेगा. 

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है. इसके अलावा आपको 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में सस्ता मिल रहा Samsung का ये 5G फोन, 20 हजार तक की होगी बचत, इसमें है 32MP का सेल्फी कैमरा

फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 के साथ आती है. इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयरिंग का ऑप्शन मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement