scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S25 Edge का टीजर आया सामने, Apple iPhone 17 Air से होगी टक्कर, ये होंगे फीचर्स

Samsung Galaxy S25 Edge को अनवील कर दिया है. यह एक अल्ट्रा स्लिम हैंडसेट होगा, जिसमें कई अच्छे फीचर्स और स्लिम बॉडी देखने को मिलेगी. Samsung के इस हैंडसेट का मुकाबला Apple iPhone 17 Air के साथ देखने को मिल सकता है, जो एक अल्ट्रा स्लिम हैंडसेट हो सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S25 Edge first look
Samsung Galaxy S25 Edge first look

Samsung ने बुधवार देर रात को भारतीय समयनुसार एक इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 से पर्दा उठाया. इस सीरीज में कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Edge को अभी अनवील किया है, जो एक अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन होगा और इसका मुकाबला अपकमिंग हैंडसेट Apple iPhone 17 Air के साथ हो सकता है. 

Advertisement

Samsung ने भारत में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy S25 की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है. Samsung Galaxy S25 Plus 99,999 रुपये है. वहीं Samsung Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है. ये कीमतें Samsung के पोर्ट्ल से ली हैं. 

Galaxy Unpacked में पेश किया टीजर 

दोबारा Samsung Galaxy S25 Edge पर लौटते हैं. Galaxy Unpacked Event के दौरान Samsung Galaxy S25 Edge को टीज किया है. अभी कंपनी ने इसके बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है. Samsung Galaxy S25 लाइनअप का हैंडसेट अल्ट्रा स्लिम होगा. पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि यह 6.4mm थिकनेक के साथ आएगा. 

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, मिलते हैं पावरफुल फीचर्स

Advertisement

Samsung Galaxy S25 Edge  कब होगा लॉन्च? 

Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्चिंग की बात करें तो यह हैंडसेट अभी नहीं बल्कि Apple iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के आसपास हो सकता है. Samsung Galaxy S25 Edge का मुकाबला iPhone 17 Air के साथ हो सकता है.

ये दोनों ही हैंडसेट अल्ट्रा स्लिम होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple भी अल्ट्रा स्लिम हैंडसेट ला रहा है, जिसका नाम iPhone 17 Air होगा. इसको लेकर अभी तक कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. एक टिप्स्टर तक ने तो इसके डिजाइन के भी संकेत दिए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

Apple iPhone 17 Air में सिंगल कैमरा 

Apple iPhone 17 Air में बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इसमें फिजिकल सिम कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा, इसमें E-SIM का ऑप्शन होगा. 

यह भी पढ़ें: Vivo ने सस्ते कर दिए दो 5G स्मार्टफोन, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत

iPhone 17 Air  का डिस्प्ले 

iPhone 17 Air में संभावित डिस्प्ले साइज 6.6-inch OLED होगा. यह स्क्रीन ProMotion Technology पर काम करेगी. इस हैंडसेट में 120Hz Refresh Rate मिल सकता है, अगर यह होता है तो कंपनी पहली बार किसी Non-Pro मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले देगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement