scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S25 सीरीज का प्री-रिजर्वेशन शुरू, सिर्फ 1999 रुपये में कर सकेंगे बुक

Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेस जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S25 सीरीज की, जो दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. कंपनी इस सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्च करने वाली है. ब्रांड तीन नए स्मार्टफोन्स पेश कर सकता है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S24 Ultra
Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को अगले कुछ दिनों में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. ये स्मार्टफोन सीरीज 22 जनवरी को लॉन्च होगी. लॉन्च इवेंट अमेरिका के सैन जोस में होगा और भारत में आप इसे लाइव देख पाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस इवेंट में कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स का प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है. कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं प्री-रिजर्वेशन की डिटेल्स. 

भारत में शुरू हुआ प्री-रिजर्वेशन 

सैमसंग ने इस सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है. आप इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट से प्री-रिजर्व कर सकते हैं. कंज्यूमर्स 1999 रुपये देकर अपने लिए इस सीरीज को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. सैमसंग का कहना है कि प्री-रिजर्वेशन करने वाले कंज्यूमर्स को 5000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung का बंपर ऑफर, फ्री मिलेगी Smart TV और साउंडबार, शुरू हुई खास सेल

कंपनी ने साफ किया है कि ये अमाउंट रिफंड हो जाएगा. फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इस सीरीज को कंपनी 22 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी.

Advertisement

कैसे कर सकते हैं प्री-रिजर्वेशन? 

Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्री-रिजर्व करने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको गैलेक्स फोन के बैनर के साथ प्री-रिजर्वेशन का विकल्प मिलेगा. यहां आपको प्री-रिजर्वेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अगली विंडो पर पहुंचेंगे, जहां आपको Pre-Reserve Now पर क्लिक करना होगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung के इस फोन पर बंपर ऑफर, मिल रहा 18 हजार का डिस्काउंट

अब आपको तमाम डिटेल्स एंटर करके पेमेंट करनी होगी. पेमेंट करने के बाद आपको एक VIP Pass मिलेगा. इसका कन्फर्मेशन आपको ईमेल पर मिलेगा, जिसमें आपका VIP पास भी होगा. 

जैसे ही Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च होगी और सेल पर आएगी, आप इस पास का इस्तेमाल करके उसे खरीद पाएंगे. आपको स्मार्टफोन खरीदने के बाद चेकआउट के वक्त पास में दिया गया रिडीम कोड इस्तेमाल करना होगा. 

इसकी वजह से आपको एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही 1999 रुपये का ये अमाउंट भी एडजस्ट कर दिया जाएगा. वहीं अगर आप फोन नहीं खरीदते हैं, तो ये अमाउंट रिफंड हो जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement