Samsung ने बुधवार रात Galaxy Unpacked Event का आयोजन किया, जो अमेरिका के सैन होजे में हुआ. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी लेटेस्ट गैलेक्सी S सीरीज को अनवील किया. इस इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया गया, जिसके साथ S Pen भी आया है.
Samsung Galaxy S25 Ultra को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 12GB RAM, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है. वहीं 12GB, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,41,999 रुपये है. टॉप एंड वेरिएंट की 12 GB Ram और 1TB स्टोरेज की कीमत 1,65,999 रुपये है.
Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.8 inch का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दिया. इसमें 120Hz,HDR10+, 2600 nits ब्राइटनेस मिलती है. यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Armor ग्लास दिया है. यह फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है.
Samsung का यह फ्लैगशिप हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3 nm) प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें Adreno 830 GPU दिया है. कंपनी ने रैम और स्टोरेज के तीन वेरिएंट दिए हैं, जिसमें 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM और 1TB 16GB RAM दी है.
यह भी पढ़ें: Samsung का बड़ा कदम, फोन में AI फीचर के लिए देने पड़ेंगे रुपये, जानिए कब से शुरू होने जा रहा प्लान
Samsung Galaxy S25 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. तीसरा कैमरा 10MP का Telephoto कैमरा दिया है, जिसकी वजह 3x optical zoom मिलता है. इसमें चौथा कैमरा सेंसर 50MP periscope telephoto लेंस दिया है, जो 5x optical zoom देता है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च की नई वॉशिंग मशीन, AI फीचर्स से है लैस, इतने रुपये है कीमत
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया है. यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 45W वायर चार्जर दिया है और 25W का वायरलेस चार्जर मिलता है.