Samsung Galaxy Tab A7 Wi-Fi वेरिएंट को ऐमेजॉन पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है. ये एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और सैमसंग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस टैबलेट को इस हफ्ते की शुरुआत में देश में Wi-Fi और LTE वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था.
सैमसंग Galaxy Tab A7 Wi-Fi वेरिएंट की कीमत सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों के लिए ये तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, गोल्ड और सिल्वर में उपलब्ध है. फिलहाल ये टैब प्री-ऑर्डर के लिए सैमसंग की वेबसाइट और ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्टेड है. ऐमेजॉन लिस्टिंग में ये जानकारी दी गई है कि ये 12 अक्टूबर से उपलब्ध होगा.
Galaxy Tab A7 के Wi-Fi वेरिएंट की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Book Cover 4,499 रुपये की जगह 1,875 रुपये में मिल जाएगा. साथ ही ग्राहकों को ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक भी मिल जाएगा.
Samsung Galaxy Tab A7 Wi-Fi के स्पेसिफिकेशन्स
ये एंड्रॉ़यड 10 बेस्ड One UI 2.5 पर चलता है और इसमें WUXGA+ (2,000x1,200 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस टैब के रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से Galaxy Tab A7 के Wi-Fi वेरिएंट में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.
इसकी बैटरी 7,040mAh की है और यहां Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया गया है.