Samsung ने भारतीय बाजार में अपने दो नए टैबलेट को लॉन्च किया. इन टैबलेट के नाम Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ हैं. कंपनी ने इन्हें किफायती कीमत में लॉन्च किया है और दोनों ही टैबलेट में अलग-अलग प्रोसेसर दिया है. सैमसंग ने इन दोनों टैबलेट के रिटेल बॉक्स में Charging Adapter नहीं दिया है.
Samsung Galaxy Tab A9 और Tab A9+ की कीमत की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 12999 रुपये है. जहां Tab A9 को सिंगल स्टोरेज और वेरिएंट में पेश किया है, वहीं, Tab A9+ को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है.
Samsung Galaxy Tab A9 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसमें WiFi + LTE और WiFi कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते हैं. आइए देखते हैं कीमत की टेबल.
Tablet Name | Configuration | Connectivity |
Price |
Galaxy Tab A9 | 4GB + 64GB | LTE+wifi | 12,999 |
Galaxy Tab A9 | 4GB + 64GB | Wifi | 15,999 |
Galaxy Tab A9+ | 4GB + 64GB | 5G | 22,999 |
Galaxy Tab A9+ | 8GB + 128GB | wifi | 20,999 |
Samsung Galaxy Tab A9+ में 11-inch LCD डिस्प्ले दिया है. इसमें WQXGA (1920 × 1200 पिक्सल) रेजोल्यूशन मिलता था. इसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है. यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ Adreno 619 GPU के साथ आया है. इसमें 4GB/ 8GB RAM और 64GB/ 128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं. यह फोन Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा.
ये भी पढ़ेंः Samsung के फोन पर बंपर छूट, 20 हजार रुपये सेव करने का मौका, ये होगी नई कीमत
Samsung Galaxy Tab A9+ में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है. वहीं 8Megapixel का रियर कैमरा है. इस टैबलेट में 7040mAh की बैटरी दी है. इसमें AKG का क्वाड स्पीकर सेटअप दिया है. इस टैबलेट का वजन 510 ग्राम है.
Samsung Galaxy Tab A9 में 8.7-inch LCD डिस्प्ले है. इसमें WQXGA (800 × 1340 pixel) रेजोल्यूशन मिलेगा. इसका रिफ्रेश रेट्स 60Hz का है.
Samsung Galaxy Tab A9 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर का यूज़ किया है, जिसके साथ Mali G57 GPU मिलता है. इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. यह टैबलेट Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है.
ये भी पढ़ेंः Amazon Sale से पहले Samsung फोन पर धांसू ऑफर, 6,499 में मिलेगी 8GB RAM
Samsung Galaxy Tab A9 में 8MP का रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 2MP का कैमरा दिया है. इसमें 5100mAh की बैटरी और USB Type-C का यूज़ किया है. यह 336 ग्राम वजनी है.