सैमसंग ने भारतीय बाजार में दो अफोर्डेबल टैबलेट लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ को भारतीय कंज्यूमर्स के लिए लॉन्च किया है. दोनों ही टैबलेट्स बजट ऑप्शन में आते हैं. इसमें आपको 8MP का कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और कई दमदार फीचर्स मिलते हैं.
Galaxy Tab A9 में 8.7-inch का डिस्प्ले दिया गया है. वहीं प्लस वेरिएंट में आपको 11-inch की स्क्रीन मिलती है. अगर आप एक बजट टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
सैमगंग ने Galaxy Tab A9 को दो वेरिएंट- LTE और Wi-Fi में लॉन्च किया है. इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं Samsung Galaxy Tab A9+ दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसे 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 18,999 रुपये शुरू होती है.
ये भी पढ़ें- सस्ता हुआ Samsung Galaxy A34, अब ये है कीमत, मिलेगी 8GB Ram, 5000mAh की बैटरी
कंज्यूमर्स को 3000 रुपये का बैंक ऑफर Samsung Galaxy Tab A9 सीरीज पर मिलेगा. इन्हें आप Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. दोनों ही टैबलेट तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, नेवी और ग्रेफाइट में आते हैं.
Samsung Galaxy Tab A9 में 8.7-inch का 60Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले मिलता है. वहीं प्लस वेरिएंट में 11-inch का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले मिलेगा. Tab A9 में MediaTek Helio प्रोसेसर दिया गया है. वहीं प्लस वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर है.
ये भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए CERT की तरफ से 'क्रिटिकल वॉर्निंग', तुरंत कर लें ये बदलाव
दोनों ही डिवाइसेस को आप 4GB RAM + 64GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. ये Android 13 पर काम करते हैं. दोनों ही टैबलेट्स में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy Tab A9 में 2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि प्लस वेरिएंट में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Samsung Galaxy Tab A9 में 5100mAh की बैटरी मिलती है, जबकि Galaxy Tab A9+ में 7040mAh की बैटरी दी गई है. दोनों में ही 4G LTE, 5G, Wi-Fi 5, Bluetooth v5.1, Dolby Atmos और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.