scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra और Galaxy Tab S10+ की सेल शुरू, 15 हजार का मिल रहा डिस्काउंट

Samsung ने भारत में अपने दो प्रीमियम कैटेगरी के टैबलेट की सेल शुरू कर दी है. इन दोनों टैबलेट के नाम Samsung Galaxy Tab S10 Ultra और Galaxy Tab S10+ हैं. दोनों टैबलेट में यूजर्स को AI फीचर्स और बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें एंटी रिफ्लेक्टिव स्क्रीन दी है. इस टैबलेट में यूजर्स को 15 हजार रुपये तक का बैंक इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S10 Ultra
Samsung Galaxy S10 Ultra

Samsung ने भारत में अपने दो प्रीमियम कैटेगरी के टैबलेट की सेल शुरू कर दी है. इनके नाम Samsung Galaxy Tab S10 Ultra और Galaxy Tab S10+  हैं. इन दोनों टैबलेट के अंदर यूजर्स को Wifi और 5G का सपोर्ट देखने को मिलेगा. ये टैबलेट दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. 

Advertisement

Samsung ने अपने टैबलेट की कीमत और ऑफर्स का भी ऐलान किया है. Galaxy Tab S10+ की शुरुआती कीमत 90,999 रुपये है. Galaxy Tab S10 Ultra की शुरुआती कीमत 1,08,999 रुपये है. इस दौरान बैंक इंस्टैंट कैशबैक भी मिल रहा है. कीमत और ऑफर्स को लेकर फुल डिटेल्स नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं. 

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज की कीमत और ऑफर्स 

मॉडल  कलर स्टोरेज Wifi/5G कीमत (MOP) बैंक ऑफर  अपग्रेड बॉनस नेट इफेक्टिव प्राइस 
Galaxy Tab S10+ मूनस्टोन ग्रे 256GB  wifi 90,999 14,000 12,000 76,999
Galaxy Tab S10+ प्लेटिनम सिल्वर  256GB  5G 1,04,99 14,000 12,000 90,999
Galaxy Tab S10 Ultra मूनस्टोन ग्रे 256GB wifi 1,08,999 15,000 12,000 93,999
Galaxy Tab S10 Ultra प्लेटिनम सिल्वर  256GB 5G 1,22,999 15,000 12,000 1,07,999
Galaxy Tab S10 Ultra प्लेटिनम सिल्वर  512GB  Wifi 1,19,999 15,000 12,000 1,04,999
Galaxy Tab S10 Ultra प्लेटिनम सिल्वर  512GB  5G 1,33,999 15,000 12,000 1,08,999

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज के फीचर्स 

Samsung Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी मिलेगी. Galaxy Tab S10 Ultra में 14.6 Inch का Dynamic AMOLED 2X  डिस्प्ले दिया है. इससे यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart सेल सबसे कमाल का ऑफर, इतने में मिल रहा Samsung का ये फोन

इसमें है डुअल रियर कैमरा सेटअप 

Galaxy Tab S10 सीरीज में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है और डुअल रियर कैमरा सेटअप है. बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 13MP और सेकेंडरी कैमरा  8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है. Samsung के इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 9300+  प्रोसेसर दिया है. Galaxy Tab S9 Ultra की तुलना में यह ज्यादा फास्ट है. साथ ही इसमें एडवांस AI कैपिबिलिटीज को शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale में ऑफर, 83 रुपये डेली में घर लाएं 75 हजार वाला Samsung का ये फोन

Samsung Tablet में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स 

इसको क्रिएटर्स के मद्देनजर तैयार किया है. यह टैबलेट Note Assist और Sketch के साथ आता है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से इमेज तैयार कर सकेंगे. Samsung Galaxy S10 सीरीज के अंदर यूजर्स को Circle to search का फीचर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से स्क्रीन पर मौजूद किसी भी कंटेंट को सर्च कर सकेंगे. Samsung Galaxy S Pen के अंदर Air Command के साथ AI का इंस्टैंट एक्सेस मिलेगा. इसमें यूजर्स को 3D View मैप की भी सुविधा मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement