Samsung ने हाल ही में Unpacked 2022 इवेंट के दौरान Galaxy Tab S8 सीरीज लॉन्च किया है. अब इसे भारत में पेश कर दिया गया है. कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की भारतीय कीमतों का ऐलान कर दिया है.
Galaxy Tab S8 सीरीज के तहत Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8 Plus और Galaxy Tab S8 Ultra आते हैं. इनमें से सबसे महंगा Galaxy Tab S8 Ultra है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1 लाख 9 हजार रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख 23 हजार रुपये है.
Galaxy Tab S8 के वाईफाई ऑनली वर्जन की कीमत 58,999 रुपये है, जबकि इसका 5G वेरिएंट 70,999 रुपये में उपलब्ध होगा. Galaxy Tab S8+ का वाईफाई वर्जन 74,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसका ही 5G वर्जन की कीमत 87,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें - Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8 Plus और Galaxy Tab S8 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के मुताबिक Galaxy Tab S8 Ultra को खरीदने पर कस्टमर्स को 10 हजार रुपये तक का कैशबैक भी म्लेगा. इसकी तरह Galaxy Tab S8+ खरीदने पर 8,000 जबकि बेस मॉडल की खरीदारी पर 7000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
Galaxy Tab S8 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इस टैबलेट में 14.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है और बेजल्स पतले दिए घए हैं.
Galaxy Tab S8 Ultra में एस पेन का सपोर्ट है और इसकी बैटरी 11,2000mAh की है. इसके साथ 45W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Galaxy Tab S8 Ultra में डुअल कैमरा दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है, जबकि 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. इस टैबलेट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.