scorecardresearch
 

Samsung के नए लैपटॉप्स आज हो रहे हैं लॉन्च, ऐसे देखें लाइव इवेंट

Samsung Galaxy Unpacked 2021: सैमसंग का वर्चुअल इवेंट आज है. इस इवेंट में कंपनी नए Galaxy लैपटॉप्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे आप लाइव देख सकते हैं.

Advertisement
X
Galaxy Unpacked 2021
Galaxy Unpacked 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy सीरीज के तीन लैपटॉप आज हो सकते हैं लॉन्च
  • Galaxy Unpacked 2021 इवेंट को लाइव देख सकते हैं.

Samsung Galaxy Unpacekd 2021: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग आज एक वर्चुअल इवेंट आयोजित कर रही है. इस इवेंट में कंपनी Galaxy Book नोटबुक्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे कंपनी मोस्ट पावरफुल गैलेक्सी के नाम से प्रचार कर रही है. 

Advertisement

Galaxy Unpacked 2021 की सुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 7.30 बजे से होगा. इसे सैमसंग की वेबसाइट सहित कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा. इस इवेंट में कंपनी Galaxy Book Go लॉन्च कर सकती है. 

 Galaxy Book Go की बात करें तो इस नोटबुक में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon चिपसेट दिया जाएगा. 

Galaxy Book Go में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबकि इसमें Windows 10 दिया जाएगा और इसकी बैटरी 42.3Whr की होगी और इसके साथ 25 W फास्ट चार्ज सपोर्ट भी होगा. 

Galaxy Book Pro भी इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इस लैपटॉप में 15 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें 11th जेनेरेशन इंटेल प्रोसेसर दिए जा सकते हैं. इसमें 4 थंडरबोल्ट पोर्ट और सेल्यूलर कनेक्टिविटी मिलेगी. 

Advertisement

सैमसंग के इस इवेंट में Galaxy Book Pro 360 भी लॉन्च किया जा सकता है. ये कंपनी का कन्वर्टेबल लैपटॉप होगा. इसमें टच स्क्रीन और एस पेन का भी सपोर्ट है. यहां भी एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी और इसमें भी 11th जेनेरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर्स दिए जाएंगे. 

फिलहाल ये साफ नहीं है कि इनकी कीमतें क्या होंगी और भारत में इन्हें कब लाया जाएगा. लेकिन उम्मीद पूरी है कि इनमें से दो लैपटॉप्स कंपनी भारत में जल्द लॉन्च करेगी.

Advertisement
Advertisement