Samsung बुधवार की रात (22 जनवरी 2025) को भारतीय समयनुसार एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है. इस इवेंट का नाम Galaxy Unpacked है. इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप हैंडसेट सीरीज को अनवील करने जा रही है. इसमें Samsung Galaxy S25 Ultra समेत कई फोन लॉन्च होंगे.
Galaxy Unpacked के दौरान कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इवेंट में 4 बड़े ऐलान देखने को मिल सकते हैं. इसमें Galaxy S25 सीरीज, Galaxy S25 Slim, Project Moohan और न्यू Galaxy AI फीचर्स के नाम शामिल हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के तहत हर साल तीन हैंडसेट लॉन्च होते हैं. इसमें Galaxy Ultra, Galaxy Plus और Galaxy S स्टैंडर्ड वेरिएंट होता है और इस बार भी कंपनी Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 को लॉन्च करेगी. इस बार लॉन्च होने वाले हैंडसेट पुराने हैंडसेट की तुलना में अपग्रेड्स होंगे.
यह भी पढ़ें: Vivo ने सस्ते कर दिए दो 5G स्मार्टफोन, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत
Samsung Galaxy S25 Slim स्मार्टफोन भी इस साल दस्तक दे सकता है, जिसकी जानकारी कई लीक्स रिपोर्ट्स से मिली है. यह हैंडसेट एक स्लिम स्मार्टफोन होगा और Samsung Galaxy S25 सीरीज का चौथा हैंडसेट होगा. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें बेहतर कैमरा सेटअप और सेंसर भी देखने को मिल सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6.4mm की थिकनेस और 6.7-inch OLED दिया जा सकता है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा है कि यह हैंडसेट इस साल के मिड में देखने को मिल सकता है. इस हैंडसेट का मुकाबला इस साल लॉन्च होने वाले Apple iPhone 17 Air से हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung लॉन्च करेगा सब्सक्रिप्शन प्लान, किराए पर मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट
Samsung Galaxy Unpacked Event के दौरान एक नया हैडसेट लॉन्च हो सकता है. इसका मुकाबला Apple Vision Pro के साथ हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही इसका प्रोजेक्ट का कोडनेम Project Moohan है, जो लीक भी हो चुका है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं है.
साल 2024 में कई कंपनियों ने ढेरों AI फीचर्स और प्लेटफॉर्म का ऐलान किया. Samsung भी Galaxy AI को अनवील कर चुका है. इस साल लॉन्च होने वाले इवेंट्स में कई नए Galaxy AI फीचर्स दस्तक दे सकते हैं.