Samsung ने अपनी पहली FE यानी फैन एडिशन वॉच को लॉन्च किया है. इस हफ्ते ब्रांड ने ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy Watch FE को लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच में 1.2-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें डुअल कोर Exynos W920 प्रोसेसर यूज किया गया है.
वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. यानी ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट है. इसमें तमाम हेल्थ और एक्टिविटी सेंसर दिए गए हैं. इसकी मदद से आप ECG, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड प्रेशर तक को मॉनिटर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Samsung Galaxy Watch FE को कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये वॉच 199.99 डॉलर (लगभग 16,700 रुपये) की कीमत पर मिल रही है, जिसकी सेल 24 जून से शुरू होगी. Samsung Galaxy Watch FE के LTE वेरिएंट की कीमत 249.99 (लगभग 20,900 रुपये) है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Buds 2 Pro पर बंपर ऑफर, कई हजार रुपये हुआ सस्ता, Amazon पर है डील
Samsung Galaxy Watch FE में 1.2-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो सफायर क्रिस्टल ग्लास के साथ आता है. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉच Exynos W920 चिपसेट के साथ आता है. Watch FE Wear OS पर बेस्ड One UI 5 पर काम करता है.
इसमें 1.5GB RAM और 16GB का स्टोरेज मिलता है. इसमें कई हेल्थ और वेलनेस मॉनिटरिंग सेंसर मिलते हैं. HR अलर्ट फीचर की मदद से यूजर्स को हाई और लो हार्ट रेट के बारे में जानकारी मिलेगी. वॉच यूजर्स के ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के साथ स्लीप साइकिल को ट्रैक कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F15 5G का Airtel एडिशन लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 5G फोन
इसके अलावा Samsung Galaxy Watch FE में सैमसंग वॉलेट का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स डिजिटल वॉलेट को एक्सेस कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके आप वॉलेट में सेव तमाम डॉक्यूमेंट्स को अपनी वॉच में दिखा सकते हैं. इसमें 247mAh की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के सपोर्ट करती है.