scorecardresearch
 

भारत में इतनी है Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 की कीमत, 11 अगस्त से होगी सेल

Samsung Galaxy Z Fold 5 Price in India: सैमसंग ने अपने नए फोल्डिंग फोन्स को लॉन्च कर दिया है. इन फोन्स की भारतीय बाजार में कीमतों का ऐलान कर दिया गया है. जहां Galaxy Z Fold 5 को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. वहीं Galaxy Z Flip 5 को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Z Fold 5 की भारतीय कीमतों का ऐलान
Samsung Galaxy Z Fold 5 की भारतीय कीमतों का ऐलान

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च हो गए हैं. ये कंपनी के लेटेस्ट फोल्डिंग फोन हैं. इनके साथ ही सैमसंग ने Galaxy Watch 6 और Galaxy Tab S9 सीरीज लॉन्च की है. स्मार्टफोन की बात करें तो ये  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जिन्हें गैलेक्सी सीरीज के लिए कस्टमाइज किया गया है. 

Advertisement

Galaxy Z Flip 5 में 3700mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Galaxy Z Fold 5 में 4400mAh की बैटरी मिलती है. लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने इंडिया प्राइसिंग का ऐलान नहीं किया था. हालांकि, अब इन स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत और उपलब्धता दोनों की जानकारी आ गई है. 

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की कीमत 

Galaxy Z Fold 5 में कंपनी ने 12GB RAM दिया है. ये फोन क्रीम, आइस ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर में आता है. इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है. वहीं इसका 512GB RAM वेरिएंट 1,64,999 रुपये में आता है. टॉप वेरिएंट यानी 1TB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 1,84,999 रुपये है. 

Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ आता है. इसमें आपको दो स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे. इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है. वहीं इसका 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,999 रुपये में आता है. इन फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी सेल 11 अगस्त से शुरू होगी. 

Advertisement

क्या है खास? 

Galaxy Z Fold 5 में 7.6-inch  का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं आउटर स्क्रीन 6.2-inch की है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं. Galaxy Z Flip 5 में 6.7-inch की मेन स्क्रीन और 3.4-inch की कवर स्क्रीन मिलती है. दोनों ही पैनल AMOLED हैं. 

स्मार्टफोन्स Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करते हैं. वहीं Galaxy Z Fold 5 में 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आउटर डिस्प्ले पर 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जबकि इनर डिस्प्ले में 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलता है. Galaxy Z Flip 5 में 12MP का डुअल रियर कैमरा और 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

Fold 5 को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है. वहीं Galaxy Z Flip 5 में 3700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. दोनों ही फोन्स में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement