scorecardresearch
 

साइबर फ्रॉड के जाल से मिलेगा छुटकारा, Samsung लाया नया टूल, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Samsung ने Auto Blocker फीचर को पेश किया है. इसकी मदद से आम लोग की साइबर फ्रॉड से सेफ्टी होगी. इतना ही नहीं हैकर्स आपके फोन में अनजान सोर्स से कोई खतरनाक ऐप भी इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे. USB पोर्ट की तरफ से ट्रांसफर होने वाले डेटा को भी ये रोकने में मदद करेगा. आजकल आम लोगों को ठगने के लिए साइबर स्कैमर्स ढेरों तरीके अपना रहे हैं. सैमसंग का यह टूल आम लोगों को सेफ ऱखने में मदद कर सकता है.

Advertisement
X
Samsung ने पेश किया Auto Blocker.
Samsung ने पेश किया Auto Blocker.

Samsung ने आम लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए एक नया टूल पेश किया. इस टूल का नाम Auto Blocker है और यह Samsung Galaxy Users के फोन में काम करेगा. कंपनी ने इसे गैलेक्सी डिवाइसों की प्रोटेक्शन के लिए तैयार किया है. 

Advertisement

सैमसंग ने हाल ही में One UI 6  को एक्सपेंड किया है.  इसके तहत यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी भी मिलेगी. Samsung का Auto Blocker इसी लेटेस्ट अपडेट का हिस्सा है. सैमसंग ने अपने ऑटो ब्लॉकर ऑनलाइन टूल्स में कुछ नए सिक्योरिटी फीचर्स को शामिल किया है, जो सैमसंग गैलेक्सी यूजर्सकी प्रोटेक्शन के काम आएंगे.   

Samsung Auto Blocker के बेनेफिट्स 

Samsung Auto Blocker में यूजर्स को कई एडिशनल फीचर्स नजर आएंगे. इसकी मदद आसानी से अनजान सोर्स से डाउनलोड होने वाले ऐप को रोका जा सकेगा. अगर कोई व्यक्ति आपकी मर्जी के बिना आपके डिवाइस में ब्लूटूथ, वाईफाई, अनजान सोर्स से App करता है, तो उसे Sideloading कहते हैं. 

Sideloading के कई केस 

दरअसल, हाल ही में Sideloading  के कई मामले सामने आ चुके हैं. जहां हैकर्स यूजर्स के फोन में अनजान  सोर्स की मदद से Anydesk टाइप के ऐप इंस्टॉल कर देते हैं. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा लेते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Flipkart Sale हुई शुरू, iPhone, TV और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट

Sideloading  को बंद करने का ऑप्शन 

कई यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म से ऐप इंस्टॉल करना पसंद आता है. अगर उन्हें लगता है कि ऐसा करना सेफ है, तो वे लोग Sideloading ऑप्शन को ऑफ भी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः JioPhone Prima 4G लॉन्च, Nokia और Samsung के फोन से होगा मुकाबला, ये है कीमत और फीचर्स

सैमसंग देगा कई सप्लीमेंट्री फीचर्स 

सैमसंग के ऑटो ब्लॉकर की मदद से कई सप्लीमेंट्री फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें यूजर्स ऐप की सिक्योरिटी को इनेबल कर सकते हैं. इससे मोबाइल यूजर्स खतरनाक मैलवेयर और thwart आदि को चेक कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement