Samsung ने लेटेस्ट फोल्डिंग फोन्स- Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं और कंपनी के लेटेस्ट फोन्स हैं. कीमत के मामले में ये फोन्स काफी ज्यादा महंगे हैं और ऐसे में इनके यूजर्स की संख्या सीमित हो जाती है.
सैमसंग इससे निबटने के लिए एक प्लान पर काम कर रहा है. इसके तहत कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता फोल्डिंग फोन जोड़ सकता है. कंपनी के मोबाइल बिजनेस के चीफ TM Roh ने बताया, 'हम अपनी प्राइज पोजिशनिंग में एक बड़ा कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं.'
उन्होंने बताया, 'हम गंभीरता से टाइमिंग पर विचार कर रहे हैं, लेकिन ये निश्चित रूप से एक मुश्किल टास्क है.' दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मेकर अपने सप्लाई पार्टनर्स से बातचीत कर रहा है. ये बातचीत फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को बिना फीचर्स में कटौती किए कम करने को लेकर है.
सैमसंग पहला स्मार्टफोन मेकर था, जिसने 1000 डॉलर से कम कीमत पर एक फोल्डिंग फोन ऑफर किया. इन फोन्स को लोगों ने काफी पसंद भी किया है. Galaxy Z Flip अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर भी हुआ. फोल्डिंग फोन्स की कीमत और ज्यादा कम करके कंपनी ऐपल के फोन्स को सीधे टक्कर दे पाएगी.
Apple के स्मार्टफोन्स का मार्केट 55 से 70 हजार रुपये के बीच देखने को मिलता है. ऐसे में अगर सैमसंग इस कीमत तक अपने फोन्स को ला पाई, तो उसे निश्चित रूप से फायदा मिलेगा. IDC की रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक फोल्डिंग फोन का मार्केट 5 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच जाएगा.
वहीं काउंटपॉइंट का मानना है कि ये आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंच सकता है. हालांकि, ये सस्ता फोन कब तक लॉन्च होगा और इसमें क्या कुछ मिलेगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि कंपनी अगले साल तक कम कीमत में एक फ्लिप फोन लॉन्च करे.