scorecardresearch
 

Apple को टक्कर देने के लिए Samsung ने बनाया प्लान! लॉन्च कर सकता है एक सस्ता Fold Phone

Samsung New Folding Phone: सैमसंग ने दो नए फोल्डिंग फोन्स लॉन्च किए हैं. दोनों ही फोन्स प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा है. ऐसे में ये फोन्स एक निश्चित बजट वाले लोगों की चॉइस बनकर रह जाता है. मगर कंपनी एक सस्ता फोल्डिंग फोन लॉन्च करना चाहती है, जो iPhone के लोएस्ट मॉडल्स की कीमत का हो. आइए जानते हैं इसे लेकर कंपनी की क्या तैयारी है.

Advertisement
X
Samsung लॉन्च करेगा सस्ता फोल्डिंग फोन
Samsung लॉन्च करेगा सस्ता फोल्डिंग फोन

Samsung ने लेटेस्ट फोल्डिंग फोन्स- Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं और कंपनी के लेटेस्ट फोन्स हैं. कीमत के मामले में ये फोन्स काफी ज्यादा महंगे हैं और ऐसे में इनके यूजर्स की संख्या सीमित हो जाती है. 

Advertisement

सैमसंग इससे निबटने के लिए एक प्लान पर काम कर रहा है. इसके तहत कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता फोल्डिंग फोन जोड़ सकता है. कंपनी के मोबाइल बिजनेस के चीफ TM Roh ने बताया, 'हम अपनी प्राइज पोजिशनिंग में एक बड़ा कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं.'

क्या है कंपनी की प्लानिंग?

उन्होंने बताया, 'हम गंभीरता से टाइमिंग पर विचार कर रहे हैं, लेकिन ये निश्चित रूप से एक मुश्किल टास्क है.' दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मेकर अपने सप्लाई पार्टनर्स से बातचीत कर रहा है. ये बातचीत फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को बिना फीचर्स में कटौती किए कम करने को लेकर है. 

सैमसंग पहला स्मार्टफोन मेकर था, जिसने 1000 डॉलर से कम कीमत पर एक फोल्डिंग फोन ऑफर किया. इन फोन्स को लोगों ने काफी पसंद भी किया है. Galaxy Z Flip अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर भी हुआ. फोल्डिंग फोन्स की कीमत और ज्यादा कम करके कंपनी ऐपल के फोन्स को सीधे टक्कर दे पाएगी. 

Advertisement

कितनी हो सकती है कीमत?

Apple के स्मार्टफोन्स का मार्केट 55 से 70 हजार रुपये के बीच देखने को मिलता है. ऐसे में अगर सैमसंग इस कीमत तक अपने फोन्स को ला पाई, तो उसे निश्चित रूप से फायदा मिलेगा. IDC की रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक फोल्डिंग फोन का मार्केट 5 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच जाएगा.

वहीं काउंटपॉइंट का मानना है कि ये आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंच सकता है. हालांकि, ये सस्ता फोन कब तक लॉन्च होगा और इसमें क्या कुछ मिलेगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि कंपनी अगले साल तक कम कीमत में एक फ्लिप फोन लॉन्च करे. 

Advertisement
Advertisement