Samsung एक बड़ी कंपनी है. भारत समेत दुनियाभर में इसका एक बड़ा यूजरबेस है. साउथ कोरियाई कंपनी अब एक बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिसके बाद यूजर्स को स्मार्टफोन के लिए AI Subscription लेना होगा. मोबाइल के अलावा यह अपकमिंग Ballie Robot पर भी काम करेगा.
Samsung ने इसकी शुरुआत साउथ कोरिया से करने का फैसला किया है और यह अगले महीने से देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Electronics के वाइस चेयरमैन हान-जोंग-ही ने कफर्म किया है कि बीते साल लॉन्च किए गए AI Subscription Club को अगले महीने से Galaxy Phone और अपकमिंग Ballie Robot के लिए रोल आउट किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि हम अगले महीने से स्मार्टफोन के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत अगले महीने से करने जा रहे हैं. वहीं Ballie Robot को सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद अमेरिका में पेश किया जाएगा. ये दोनों ही सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung करने जा रहा साल का पहला बड़ा इवेंट, इस दिन लॉन्च होंगे पावरफुल फोन, 5 हजार का फायदा
यहां AI Subscription Club का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आपको Samsung Phones और अन्य डिवाइस में Galaxy AI फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. अभी यह सर्विस साल 2025 के अंत तक मुफ्त रहने वाली है. \
अभी इस मॉडल को साउथ कोरिया कंज्यूमर्स के लिए जारी किया है, जहां इसकी शुरुआत मंथली सब्सक्रिप्शन को लेकर होगी. यह AI फीचर्स उनके TV, रेफ्रिजीरेटर्स, वॉशिंग मशीन और अन्य प्रोडक्ट के लिए होगी. इसमें रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का भी ऑप्शन शामिल होगी.
यह भी पढ़ें: Samsung के इस फोन पर बंपर ऑफर, मिल रहा 18 हजार का डिस्काउंट
अभी इस बात की कोई क्लियर जानकारी नहीं है कि सब्सक्रिप्शन मॉडल को साउथ कोरिया के बाहर एक्सपेंड किया जाएगा या नहीं, लेकिन इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स आने वाले दिनों में ही दिखाई देगी.