108MP तक के कैमरा वाले स्मार्टफोन तो बाजार में आ चुके हैं. अब आगे क्या होगा? रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन ब्रांड्स 200MP के कैमरा वाले हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. शाओमी और नोकिया के बाद अब इस लिस्ट में सैमसंग का भी नाम शामिल हो गया है.
सैमसंग अपनी फ्लैगशिप सीरीज में 200MP के मेन लेंस वाला कैमरा दे सकता है. सैमसंग ने पिछले साल सितंबर में 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP1 सेंसर लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसके इम्प्रूव्ड वर्जन यानी ISOCELL HP3 को अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इंट्रोड्यूश कर सकती है.
यानी हमें Samsung Galaxy S23 सीरीज में 200MP का लेंस देखने को मिलेगा. यह सीरीज ब्रांड के Galaxy S22 लाइन-अप के सक्सेसर के रूप में आएगी. साउथ कोरियन न्यूज पब्लिकेशन ETNews के मुताबिक, सैमसंग अपने 200MP वाले सेंसर के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा.
इस काम में मैन्युफैक्चरिंग की 30 परसेंट जिम्मेदारी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की है, जबकि 70 परसेंट जिम्मेदारी कंपनी के इलेक्ट्रो-मशीन डिवीजन की है. सैमसंग अपने लेटेस्ट और दमदार कैमरा लेंस को अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra में दे सकता है.
ब्रांड के अपकमिंग कैमरा लेंस की ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं है. हालांकि, जब भी 200MP का सेंसर आएगा, यह किसी स्मार्टफोन में लगा सबसे बड़ा सेंसर होगा. फिलहाल, सैमसंग के Galaxy S22 Ultra, Galaxy S20 और Galaxy S21 मॉडल में हाई रेज्योलूशन वाला 108MP का रियर कैमरा मिलता है.
Samsung ISOCELL HP3 में पिछले सेंसर जैसे ही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस सेंसर और स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. अगर सैमसंग यह फोन लॉन्च भी करता है, तो भी यह 200MP के कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन नहीं होगा.
इससे पहले दूसरे ब्रांड्स के फोन्स लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें सैमसंग का ही ISOCELL HP1 सेंसर देखने को मिल सकता है. शाओमी इस साल की दूसरी छमाही में 200MP लेंस वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है.