Samsung ने भारत में अपनी नई टीवी रेंज लॉन्च की है. यह Crystal Vision 4K UHD TV लाइनअप है. इस सीरीज में तीन साइज की स्क्रीन को पेश किया है, जो 43-inch, 55-inch और 65-inch की हैं. इसमें सोलर पावर से चलने वाला रिमोट भी मिलेगा.
Samsung ने भारत में अपनी न्यू Smart TV को पेश किया है. यह 4K TV हैं और इसके साथ Solar Remote भी मिलता है. यह Crystal Vision 4K UHD TV है. ये स्मार्ट टीवी कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है,जिसमें वीडियो कॉलिंग सपोर्ट से लेकर मल्टी वॉयस असिस्टेंट फीचर है. साथ ही यह बेहतर गेमिंग एक्पीरियंस भी मिलता है. आइए इस टीवी के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ेंः Amazon Sale: Samsung से Nokia तक, इन 5 फोन पर मिल रही टॉप की डील्स
Samsung ने दो स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी को पेश किया है. जहां 43 इंच का Smart TV model फ्लिपकार्ट पर 31490 रुपये में लिस्टेड है. वहीं, 55inch का स्मार्ट टीवी 46990 रुपये में लिस्टेड है. वहीं, जिन लोगों को बड़ी टीवी देखने को शौक है, वे 65inch का स्मार्ट टीवी 71,990 रुपये में खरीद सकेंगे.
मौजूदा समय में Flipkart पर बिग सेविंग डेज सेल चल रही है, जो 9 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान यूजर्स बैंक ऑफर्स समेत कई डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इससे यूजर्स को सेविंग करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः भारत में Xiaomi की हालत पस्त, Samsung को पछाड़कर ये कंपनी बनी नंबर-1
सैमसंग के इन स्मार्ट टीवी में स्लीक डिजाइन के साथ छोटे बेज़ेल मिलते हैं, जो डिस्प्ले का बॉर्डर का काम करता है. इस स्मार्ट टीवी सीरीज में तीन साइज की टीवी को पेश किया है. यह साइज 43-inch, 55-inch और 65-inch के हैं. इन स्मार्ट टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे कई ऐप्स का एक्सेस मिलता है. यह सैमसंग के एंड्रॉयड टीवी ओएस की जगह Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. न स्मार्ट टीवी में 50Hz का रिफ्रेश रेट्स और 20W का साउंट आउटपुट मिलता है.
इन स्मार्ट टीवी के साथ यूजर्स को सोलर पावर वाला रिमोट देखने को मिलेगा. ऐसे में इनके अंदर डिस्पोजेबल बैटरी देने की जरूरत नहीं होगी. रिमोट में बैक पैनल पर Solar panel का इस्तेमाल किया है, जो सेल्स को पावर देने का काम करता है. सैमसंग के इन स्मार्ट टीवी के अंदर यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के लिए Google Meet का ऑप्शन देखने को मिलेगा.