फोल्डेबल मार्केट तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं, लेकिन इनका बजट अभी भी एक चुनौती बनी हुई है. एक फोल्डेबल फोन के लिए आपको लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे. ऐसे में ये ज्यादातर लोगों के बजट से बाहर हो जाते हैं. स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र्स इस बात को अच्छी तरह से समझ रहे हैं और इसके लिए तैयारी भी की जा रही है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग और हुवावे अफोर्डेबल फोल्डिंग फोन्स पर काम कर रहे हैं. हुवावे चीन में पॉपुलर है, लेकिन सैमसंग के फोल्डिंग फोन्स का दबदबा पूरी दुनिया में है. लेटेस्ट रिपोर्ट में सैमसंग के फोल्डेबल से जुड़ी नई डिटेल्स सामने आई हैं.
TrendForce ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लगातार गिर रहे मोबाइल फोन मार्केट को जीवनदान दे सकते हैं. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कैसे हुवावे और सैमसंग फोल्डेबल फोन्स को अफोर्डेबल बनाने पर काम कर रहे हैं, जिससे नए ग्राहक फोल्डेबल डिवाइसेस को खरीद सकें.
ये भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया 5G फोन का खास वेरिएंट, सिर्फ यहां से खरीद सकेंगे आप
रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग और हुवावे अगले साल कम कीमत पर फोल्डिंग फोन्स लॉन्च कर सकते हैं. साउथ कोरियन टेक कंपनी यानी सैमसंग मिड रेंज बजट में फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि, मिड रेंज टर्म की वजह से फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.
सस्ता फोल्डेबल फोन 500 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. हालांकि, ये कीमत पूरी तरह से सिर्फ एक कयास है. पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग का अपकमिंड मिड रेंज फोल्डेबल डिवाइस FE सीरीज का हिस्सा हो सकता है. कंपनी अपनी FE सीरीज के तहत कम बजट में प्रीमियम एक्सपीरियंस ऑफर करती है.
Samsung और Huawei के सस्ते फोल्डेबल की लॉन्चिंग के बाद दूसरे ब्रांड्स भी सस्ते ऑप्शन लाने की कोशिश करेंगे. इससे आपको फायदा मिल सकता है. पिछले तीन महीने में 13 फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च हुए हैं.
तमाम ब्रांड्स ने अपने-अपने फोन्स को लॉन्च किया है. इस लिस्ट में Samsung Galaxy Z Fold5, Galaxy Z Flip5, OnePlus Open, Oppo Find N3, Oppo Find N3 Flip, Honor V Purse, Honor Magic Vs2 और Huawei Mate X5 शामिल हैं.