Samsung Galaxy S21 के साथ चार्जर और इयरफोन्स नहीं दिया जा सकता है. अभी ये कन्फर्म नहीं हुआ है और ये ख़बर रिपोर्ट्स के हवाले से है.
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि ऐसा क्यों है? ऐपल ने हाल ही में iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च के साथ ही ऐलान कर दिया कि बॉक्स में इयरफोन्स और चार्जर नहीं मिलेंगे.
कमोबेश हर मोबाइल कंपनियाँ कहीं न कहीं ऐपल को फ़ॉलो करती ही हैं. चूँकि ऐपल ने अब बॉक्स में इयरफोन्स और चार्जर न देने का फ़ैसला किया है तो ये मुमकिन है कि दूसरी कंपनियाँ भी इसे फ़ॉलो करें.
सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ Galaxy S21 के बॉक्स में चार्जिंग सॉकेट और इयरफोन्स नहीं दिए जाएँगे. ये सिर्फ Galaxy S21 के साथ नहीं, बल्कि Galaxy S21+ ओर Galaxy S21 Ultra के साथ भी किया जाएगा.
सबसे अजीब बात ये है कि हाल ही में सैमसंग ने ऐपल के चार्जर न देने के फ़ैसले को लेकर ऐपल को ट्रोल किया था. सैमसंग ही नहीं ऐपल को शाओमी ने भी ट्रोल किया.
अगर ये रिपोर्ट सही होती है और Galaxy S21 के साथ चार्जर नहीं दिया जाता है तो ज़ाहिर फैंस सैमसंग से निराश होंगे ही.
ग़ौरतलब है कि ऐपल ने चार्जर और इयरफोन्स न देने के पीछे पर्यावरण बचाने का हवाला दिया था. लेकिन इस कदम से ऐपल को भी फ़ायदे होने शुरू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें - बॉक्स में इयरफोन्स और चार्जर न देने का फ़ायदा Apple को मिलने लगा
ऐपल के बाद अगर दूसरी कंपनियाँ भी अपने फ़ोन के साथ बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स देना बंद कर दें तो ज़ाहिर है कंपनियों को काफ़ी फ़ायदा होगा और यूज़र्स को नुक़सान होगा.
जुलाई में भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें ये बताया गया था कि कॉस्ट कटिंग की वजह से सैमसंग अपने फ़्लैगशिप के साथ चार्जर नहीं देने का फ़ैसला कर सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं था.
बहरहाल आने वाले समय में ही साफ़ होगा कि सैमसंग ये फ़ैसला लेती है या नहीं.
सैम मोबाइल की इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है आने वाले कुछ समय में क्लियर हो ही जाएगा. लेकिन एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि ऐपल के फुटस्टेप्स को दूसरी कंपनियाँ फ़ॉलो करना शुरू कर सकती हैं.