Samsung Fold के बाजार में कई हैंडसेट मौजूद हैं, अब कंपनी Tri-fold के सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. इसकी जानकारी एंड्रॉयड पुलिस पोर्टल से मिली है. Samsung Tri Fold Phone की खबर ऐसे समय सामने आई है, जब एक महीने से पहले ही Huawei दुनिया का पहला Tri-fold लॉन्च कर चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung अब Tri-fold के मार्केट में टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. हालांकि इसका फायदा कोरियाई कंपनी को ज्यादा होगा क्योंकि Huawei अभी कई मार्केट में नहीं है. Samsung ने Tri Fold को लेकर काम शुरू कर दिया है, जिसमें स्क्रीन को दो बार फोल्ड किया जा सकेगा और यह Huawei Mate XT के जैसा होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung अगले साल Tri Fold को लॉन्च कर सकता है. सैमसंग के डिस्प्ले विंग की तरफ से Tri Fold स्क्रीन के डेवलपमेंट का काम किया जा चुका है. हालांकि अभी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Plus पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत
Huawei Mate XT अभी इसलौता फोन है, जो Tri Fold के साथ आता है. हालांकि यह चीन के बाहर उपलब्ध नहीं है. Huawei को जब से अमेरिकी बाजार में बैन किया गया है, तब से वह इंटरनेशनल मार्केट में ना के बराबर फ्लैगशिप हैंडसेट को लॉन्च कर रहा है. Samsung अगर अगले साल अपना Tri Fold फोन लॉन्च कर देता है, तो यह ग्लोबल मार्केट में फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी होगी.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Ring भारत में लॉन्च, नींद से दिल की धड़कन तक का रखेगी हिसाब, इतनी है कीमत
Huawei Mate XT में 6.4-inch OLED डिस्प्ले दिया है और अनफोल्ड होने के बाद इस मोबाइल में 10.2 inches का डिस्प्ले दिया है. इसमें स्क्रीन दो बार फोल्ड होती है.
Huawei Mate XT में 50- Megapixel का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. सेकेंडरी कैमरा 12-megapixel ultra-wide एंगल लेंस है. तीसरा कैमरा 12-megapixel telephoto लेंस है, जिसमें 5.5x का ऑप्टीकल जूम मिलता है. इसमें 5,600mAh silicon carbon बैटरी का इस्तेमाल किया है.