Samsung ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV मॉडल्स को लॉन्च किया है. नए पोर्टफोलियो में कई AI फीचर्स दिए गए हैं. इन टीवीज को 55-inch से 98-inch के स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में Samsung Neo QLED 8K सबसे महंगी टीवी है, जो NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर के साथ आती है. इस प्रोसेसर में बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए NPU का इस्तेमाल किया गया है. आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और दूसरी खास बातें.
Samsung Neo QLED 8K की कीमत 3,19,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं Neo QLED 4K TV सीरीज की कीमत 1,39,990 रुपये से शुरू होती है. Samsung OLED TV सीरीज की कीमत 1,64,990 रुपये से शुरू होती है. सैमसंग ने इनके साथ कुछ स्पेशल ऑफर्स का भी ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: Samsung Crystal 4K TV सीरीज हुई लॉन्च, मिलता है 3D साउंड और जबरदस्त डिस्प्ले, जानिए कीमत
सैमसंग का कहना है कि ब्रांड की लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के साथ कंपनी 79,990 रुपये की कीमत वाला साउंडबार फ्री दे रही है. इसके अलावा म्यूजिक फ्रेम भी अवील कर सकते हैं, जिसकी कीमत 29,990 रुपये है.
Samsung Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी दो मॉडल- QN900D और QN800D में आती है. इस टीवी को आप 65-inch, 75-inch और 85-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. Neo QLED 4K को भी कंपनी ने QN85D और QN90D वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसे आप 55-inch, 65-inch, 75-inch, 85-inch और 98-inch में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung ने किया Solve For Tomorrow प्रोग्राम का ऐलान, जीतने पर 90 लाख का इनाम
सैमसंग OLED TV सीरीज- S95D और S90D वेरिएंट में आती है. इस टीवी को आप 55-inch, 65-inch, 77-inch और 85-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. कंपनी की मानें तो OLED टीवी सीरीज में ग्लेयर फ्री स्क्रीन मिलती है. Neo QLED 8K TV के नए लाइन-अप में NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.
Neo QLED 4K TV सीरीज और OLED TV सीरीज NQ4 AI Gen 2 प्रोसेसर पर काम करती है. Neo QLED 8K रेंज में AI पिक्चर टेक्नोलॉजी, AI अपस्केलिंग प्रो, AI मोशल एन्हांसर, रियल और डेप्थ एन्हांसर प्रो, कस्टमाइजेशन मोड और AI एनर्जी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा AI साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बैकग्राउंड नॉयस को डिटेक्ट करके साउंड ऑटोमेटिक एडजस्ट कर सकता है.
इस TV सीरीज में AI Auto Game Mode दिया गया है. वहीं Samsung Neo QLED 4K टीवी में दुनिया का पहला Pantone सर्टिफाइड डिस्प्ले दिया गया है. ये टीवी 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इन सभी मॉडल्स में Samsung TV Plus का एक्सेस मिलता है, जो फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिस पर 100 से ज्यादा चैनल्स मिलते हैं.