Samsung ने भारत में न्यू रेंज की AI Appliances को लॉन्च किया, जिसमें न्यू रेंज का Refrigerator, Air Conditioner, Microwave और वॉशिंग मशीन का नाम शामिल है. ये सभी स्मार्ट प्रोडक्ट Bespoke AI के साथ आते हैं. Bespoke AI एक होम एप्लाइसेंस के लिए तैयार किया गया AI प्लेटफॉर्म है. इससे होम एप्लाइसेंस को बेहतर प्रोडक्टिविटी, ज्यादा पावर एफिसिएंसी और डेली टास्क को आसान बनाने में मदद मिलती है. सैमसंग के इस लेटेस्ट फ्रिज में यूजर्स Instagram भी चला सकते हैं.
Bespoke AI Appliances इनबिल्ट Wifi के साथ आते हैं. इसके साथ इंटरनल कैमरा और AI चिपसेट का इस्तेमाल किया है. ये प्रोडक्ट ईजी कंट्रोल के साथ आते हैं, जिन्हें SmartThings App के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही कंपनी ने बताया कि यूजर्स बिहेवियर से AI सीखेगा और आगे आपके लिए डिवाइस को उसी के मुताबिक कंट्रोल करेगा. हालांकि लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने डिवाइस के प्राइस की जानकारी नहीं दी.
Samsung ने Bespoke AI Refrigerator को भी पेश किया है. यह फ्रिज स्मार्ट टीवी पैनल के साथ आता है. इस स्क्रीन से यूजर्स अपने फ्रिज में मौजूद सभी सामान को देख सकते हैं और उनकी एक्सपायरी डेट भी चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UP में स्मार्टफोन बना काल, मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और 4 बच्चों की हुई मौत, कैसे रहें सेफ?
इतना ही नहीं, फ्रिज पर लगे टीवी पैनल पर यूजर्स खाने बनाने की रेसिपी भी देख सकते हैं. यहां AI आपको फ्रिज में रखे सामान में से बनने वाली रेसिपी के बारे में बताता है. Samsung के Bespoke AI Refrigerator पर लगी टीवी पैनल की मदद से स्मार्ट वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और AC आदि को कंट्रोल कर सकता है, क्योंकि ये एक डिवाइस का हब भी है.
Samsung के Bespoke AI Refrigerator में AI Vision Camera का इस्तेमाल किया है, जो अभी 33 आइटम को रिकॉनाइज कर सकते हैं. इसके लिए फ्रिज में ऊपर की तरफ कैमरा लगाया गया है, जो सामान रखते समय उसकी डिटेल्स कलेक्ट करता है.
लेटेस्ट AC को वेलकम कूलिंग फीचर के साथ किया है, जो AI Geo Fencing फीचर के साथ आता है. यह फीचर घर में आने से पहले ऑटोमैटिक ऑन कर सकता है. इसके साथ ही माइक्रोवेव को भी स्मार्ट बनाया गया है, जो आपको स्मार्ट तरीके से लो फैट वाली रेसिपी का सजेशन देता है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए दो नए 5G फोन, 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स
ये होम एप्लाइसेंस की न्यू रेंज Bixby, सैमसंग के वॉयस असिस्सेंट के साथ आते हैं. ऐसे में यूजर्स बोलकर भी वॉयस कमांड दे सकेंगे. इतना ही नहीं सिर्फ वॉयस कमांड से AC विंड फ्री मोड को एक्टीवेट कर सकते हैं.