scorecardresearch
 

Samsung ने भारत में लॉन्च किया गेमिंग मॉनिटर, कीमत Royal Enfield Classic 350 से भी ज्यादा

Samsung ने अपने लेटेस्ट गेमिंग मॉनिटर को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत भी कंपनी ने ज्यादा रखी है. सैमसंग के इस मॉनिटर की कीमत Royal Enfield Classic 350 से भी ज्यादा रखी गई है. हालांकि. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
X
Samsung Odyssey Ark गेमिंग के लिए खास मॉनिटर है
Samsung Odyssey Ark गेमिंग के लिए खास मॉनिटर है

Samsung ने एक नया गेमिंग मॉनिटर भारत में लॉन्च किया है. इस मॉनिटर का नाम Odyssey Ark रखा गया है. ये 55-इंच वाला गेमिंग मॉनिटर काफी ज्यादा महंगा है. इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड बाइक से भी ज्यादा है.

Advertisement

रॉयल एनफील्ड बाइक से ज्यादा महंगा है ये मॉनिटर

हालांकि, ये कंपनी का प्रीमियम मॉनिटर है. इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी कीमत 2,19,999 रुपये रखी गई है. Royal Enfield Classic 350 की कीमत लगभग 1,90,000 रुपये से शुरू होती है. इस मॉनिटर को सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर या सैमसंग शॉप से खरीदा जा सकता है. 

Samsung Odyssey Ark मॉनिटर पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है. 9 अक्टूबर तक इस मॉनिटर को खरीदने पर कस्टमर्स को 2 TB पोर्टेबल SSD T7 Shield USB 3.2 फ्री में दिया जाएगा. इसके अलावा 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इसे खरीदने वाले कस्टमर्स को 10 हजार का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस मॉनिटर में 55-इंच कर्व्ड स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. इसमें Mini-LED बैकलाइट के साथ QLED टेक्नोलॉजी दी गई है. ये मॉनिटर 14-बिट VA QLED डिस्प्ले के साथ आता है. ये 4K रेज्योलूशन को भी सपोर्ट करता है. 

Advertisement

इसमें 165Hz रिफ्रेट रेट डिस्प्ले दिया गया है. इसमें AMD FreeSync Premium Pro, HDR10+ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि इसमें 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है जबकि HDR में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. 

Samsung Odyssey Ark में Sound Dome Tech टेक्वोलॉजी दी गई है. इससे AI Sound Booster और Dolby Atmos का यूज करके ये सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस को काफी ज्यादा बढ़ा देता है. इसमें चार स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा दो सेंट्रल वूफर भी दिए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि ये डिस्प्ले, एंटी-ग्लेयर और एंटी-रिफ्लेक्शन प्रोटेक्शन के साथ आता है. इससे यूजर्स का फोकस कंटेंट पर रहता है. 

Advertisement
Advertisement