scorecardresearch
 

Samsung ने खोला नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा एक्सपीरिएंस सेंटर, फ्री में स्मार्टफोन जीतने का मौका

Samsung ने अपना एक्सपीरिएंस स्टोर ओपन किया है. इस स्टोर में कनेक्टेड लिविंग, स्मार्टफोन, ऑडियो, गेमिंग, लाइफस्टाइल स्क्रीन और वियरेबल्स के अलावा स्मार्ट थिंग्स के साथ मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलेगी. नार्थ इंडिया में ये सबसे बड़ा प्रीमियम एक्सपीरिएंस स्टोर है.

Advertisement
X
Samsung ने नार्थ इंडिया में अपना सबसे बड़ा प्रीमियम एक्सपीरिएंस स्टोर ओपन किया है (प्रतीकात्मक फोटो)
Samsung ने नार्थ इंडिया में अपना सबसे बड़ा प्रीमियम एक्सपीरिएंस स्टोर ओपन किया है (प्रतीकात्मक फोटो)

Samsung India ने नार्थ इंडिया में अपना सबसे बड़ा प्रीमियम एक्सपीरिएंस स्टोर ओपन कर दिया है. इस नए एक्सपीरिएंस स्टोर को दिल्ली के कनॉट प्लेस में खोला गया है. इसमें कंपनी के पूरे प्रोडक्ट्स का इकोसिस्टम मिलेगा. 

Advertisement

सैमसंग के इस स्टोर में कनेक्टेड लिविंग, स्मार्टफोन, ऑडियो, गेमिंग, लाइफस्टाइल स्क्रीन और वियरेबल्स के अलावा स्मार्ट थिंग्स के साथ मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलेगी. नए स्टोर लॉन्च को लेकर कंपनी 500 पहले बायर्स में पांच लकी कंज्यूमर्स को Galaxy Z Fold4, Galaxy Z Flip4 जीतने का मौका दे रही है. 

मिलेगा डिस्काउंट

जबकि पहले 200 बायर्स जो 10 हजार से ज्यादा खर्च करेंगे उन्हें गिफ्ट मिलेगा. इसके अलावा 29 और 20 जनवरी को स्टोर से खरीदारी करने वाले को 10 परसेंट का डिस्काउंट Galaxy स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, वियरेबल्स, लैपटॉप, टीवी और डिजिटल अप्लायंसेज पर दिया जाएगा.

अभी चल रहे हैं कई ऑफर्स

इसके अलावा 2X लॉयल्टी प्वॉइंट्स भी सैमसंग के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर 30 जनवरी से 4 फरवरी तक मिलेगा. बायर्स अगर 9 से 15 फरवरी के बीच खरीदारी करते हैं तो उन्हें सेलेक्टेड गैलेक्सी डिवाइस के साथ 2,999 रुपये में Galaxy Buds2  खरीदने का मौका दिया जाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि नए सैमसंग स्टोर दो फ्लोर पर फैला हुआ है. इसको 3500 स्क्वायर फीट के स्पेस में तैयार किया गया है. इस स्टोर पर गैलेक्सी वर्कशॉप, लाइव-कॉमर्स एक्टिविटी और कल्चरल प्रोग्राम का होस्ट किया जा रहा है. इस स्टोर पर फुली फंक्शनल कस्टमर सर्विस सेंटर भी मिलेगा. 

हाल ही में Samsung ने बैंग्लोर स्थित अपने आइकोनिक Samsung Opera House को रिवेंप किया था. इसमें नए टेक्नोलॉजी एक्सपीरिएंस को ऐड किया गया था. Samsung Opera House विजिट करने वाले कंज्यूमर्स सैमसंग के पूरे प्रोडक्ट इकोसिस्टम और नए जोन्स को एंजॉय कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement