scorecardresearch
 

Samsung ने पेश की गजब अंगूठी, AI से करेगी हेल्थ ट्रैकिंग, मिलेंगे कई दमदार फीचर

Samsung ने बुधवार देर रात को Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S24 सीरीज के अलावा एक Smart Ring को भी दिखाया, जिसका नाम Samsung Galaxy Ring है. यह एक पावरफुल डिवाइस होगा. इसमें कई हेल्थ और वेलनेस फीचर मिलेंगे. इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर भी मिलेगा. आइए इस डिवाइस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Ring से उठा पर्दा.
Samsung Galaxy Ring से उठा पर्दा.

Samsung ने भारतीय समयनुसार बुधवार देर रात को Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S24 सीरीज के अलावा एक स्मार्ट रिंग को भी दिखाया. इस का रिंग का नाम Samsung Galaxy Ring है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है.

Advertisement

गैलेक्सी इवेंट से पहले उम्मीद की जा रही थी कि अनपैक्ड इवेंट के दौरान इस रिंग को लॉन्च किया जाएगा और फीचर्स से पर्दा उठाया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया है, सिर्फ इसका टीजर दिखाया है. कंपनी ने बताया कि यह एक पावरफुल डिवाइस है. जानकारी के मुताबिक यह हेल्थ और वेलनेस पर फोकस करेगी.. 

ये भी पढ़ेंः Microsoft ने लॉन्च किया Copilot Pro, अब आप भी बना सकेंगे अपना खुद का AI मॉडल

सैमसंग ने इवेंट के दौरान एक छोटे से वीडियो में Galaxy Ring को दिखाया. हालांकि इस डिवाइस के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर भी कोई ऑफिशिल लॉन्च डेट और टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है. इसकी कीमत को भी मेंशन नहीं किया है. 

इसको लेकर कई पुरानी रिपोर्ट्स में कुछ फीचर्स के बारे में बताया जा चुका है. कई रिपोर्ट्स में बताया था कि यह हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर के साथ आएगी.  इसमें स्ट्रेस मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं. कंपनी AI की मदद से इसे और ज्यादा पावर फुल बनाने की कोशिश करेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 13 साल बाद... Apple ने छीन लिया Samsung से ताज, बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड

Samsung Galaxy S24 सीरीज भी हुई लॉन्च 

Samsung Galaxy S24 सीरीज को भी गैलेक्सी अनपैक्ट इवेंट में लॉन्च किया है. इसमें  Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे नाम हैं. इस सीरीज का टॉप एंड वेरिएंट Samsung Galaxy S24 Ultra है, जिसमें कई दमदार फीचर्स और शानदार कैमरा सेटअप है. इसमें AI फीचर्स को शामिल किया है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement