scorecardresearch
 

Samsung वर्चुअल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार, Metaverse में भी लॉन्च किया जाएगा Galaxy S22

Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट को कंपनी Metaverse में भी करने वाली है. जानिए वर्चुअल दुनिया में होने वाले Samsung के इवेंट में क्या रहेगा खास.

Advertisement
X
Samsung Metaverse
Samsung Metaverse
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेटावर्स के क्रेज का फायदा उठाना चाहता है Samsung
  • Samsung 837X एक वर्चुअल स्पेस है

Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट 9 फरवरी को होने वाला है. ये इवेंट केवल वर्चुअली ही नहीं बल्कि Metaverse में भी होगा. इसको लेकर साफ नहीं है कि इससे Samsung या व्यूअर्स को कैसे फायदा मिलेगा. 

Advertisement

ये भी हो सकता है Samsung मेटावर्स के क्रेज का फायदा उठाना चाहता है. इस इवेंट में Samsung Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इसमें Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं. 

इस सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने मेटावर्स में भी लॉन्च को अनाउंस कर दिया है. Samsung ने कहा कि इस इवेंट को मेटावर्स में देखने के लिए व्यूअर्स को Samsung 837X पर जाना होगा. 

Decentraland में Samsung 837X एक वर्चुअल स्पेस है. यहां पर यूजर्स कंपनी के Unpacked इवेंट को 2D में देख पाएंगे और न्यूयॉर्क शहर को एक्सपीरियंस कर पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स NFT को भी कलेक्ट कर पाएंगे. 

कंपनी ने कहा कि पूरा एक्सपीरियंस लेने के लिए लोगों को अपने मेटामास्क वॉलेट को कनेक्ट करके क्रेडेंशियल शेयर करना होगा. कंपनी ने अभी साफ नहीं किया है कि वो मेटावर्स में अपने फैन्स को किस तरह के एक्सपीरियंस देगी. 

Advertisement

Samsung Unpacked 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर भी शोकेस किया जाएगा. इसके अलावा इस इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल्स, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के जरिए भी दिखाया जाएगा. आप इस इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे देख सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement