टेक जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म Google और Apple हैं और वे अपने वॉयस असिस्टेंट को अपग्रेड करने में लगे हैं. ऐसे में Samsung कहां पीछे रहने वाला है. कोरियाई कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह अपने वॉयस असिस्टेंट Bixby को नए फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है. यह अपडेट कंपनी के Large language model (LLM) के साथ किया जाएगा.
Google जहां Gemini के रूप में नया AI तैयार कर रहा है, वहीं Apple ने हाल ही में ऐलान किया था कि Siri में AI फीचर्स को शामिल किया जाएगा. अब सैमसंग के टॉप ऑफिसर ने Bixby को लेकर जानकारी दी है.
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के MX बिजनेस हेड और प्रेसिडेंट TM Roh ने बताया कि कंपनी साल 2024 में अपग्रेडेड Bixby का ऐलान किया जाएगा. इसे LLM के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
न्यू अपग्रेड के बाद Samsung Bixby को generative AI की खूबियां देखने को मिलेंगे. कंपनी का प्लान है कि वर्चुअल असिस्टेंस में ऐसी खूबियों को शामिल किया जाए, जिससे वह नेचुरल लैंग्वेज कमांड को भी आसानी से समझ सकेगी और ज्यादा एक्युरेटे रिस्पोंस दे सकेगी. इसके अलावा कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी यूजर्स को वह अलग-अलग वॉयस असिसटेंड के ऑप्शन भी देगी, जिन्हें सैमसंग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे. जैसे Google का AI Assistant आदि. सैमसंग ने वॉयस असिस्टेंट Bixby का ऐलान साल 2017 में किया था. इसे सबसे पहले Samsung Galaxy S8 के साथ पेश किया था.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch Ultra First Impressions: क्या Apple को टक्कर दे पाएगी सैमसंग की सबसे महंगी वॉच?
Bixby की मदद से यूजर्स कॉल कर सकते हैं, मैसेज सेंड कर सकते हैं, रिमांडर लगा सकते हैं और दूसरे फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा Bixby Vision फीचर भी है, जो यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करते हैं.
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला था कि साउथ कोरियाई कंपनी जल्द ही voice assistant Bixby को अपग्रेड करना चाहती है और उसमें ChatGPT जैसे फीचर्स को शामिल करना चाहती है. हालांकि पहली बार इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने आई है. इसका फायदा सैमसंग के लगभग सभी डिवाइस को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6 First Impressions: AI फीचर्स से लैस है कंपनी नया फोल्डेबल फोन
Samsung ने बीते बुधवार को कुछ नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, जिनका नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 हैं. इन्हें Galaxy AI के साथ पेश किया है. Galaxy AI की मदद से यूजर्स को Samsung AI फीचर मिलेगा, जैसे Note Assist, जो ट्रांसलेशन, समरी, और ऑटो फॉर्मेटिंग की सुविधा देता है. अन्य फीचर Sketch to image है, जिससे यूजर्स सिर्फ स्केच करके फोटो जनरेट कर सकेंगे.