Microsoft CEO Satya Nadella भारत में हैं. कंपनी ने Microsoft AI Tour की शुरुआत की है और इसी के तहत कंपनी के सीईओ इंडिया आए हैं. बंगलुरू के बाद दिल्ली में सत्य नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की बात की है.
सत्य नडेला के मुताबिक़ माइक्रोसॉफ्ट AI स्पेस में भारत में निवेश कर रहा है. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) एफर्ट्स के बारे में भी बताया.
कई लोग ऐसा भी उम्मीद कर रहे थे कि कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए कोई खास डिवाइस लॉन्च करेगी. कंपनी AI को लेकर काफी ऑप्टिमिस्टिक है और कंपनी का मानना है कि AI ही फ्यूचर है.
माइक्रोसॉफ्ट ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeiTY) के साथ भी पार्टनरशिप किया है. इसके तहत कंपनी 2026 तक भारत के 5 लाख स्टूडेंट्स और टीचर्स को AI स्किल्स सिखाएगी.
बंगलुरू इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट बॉस सत्य नडेला ने भारत में अगले 2 साल में 3 बिलियन डॉलर्स निवेश करने की बात कही है.
कंपनी के मुताबिक़ 20 एआई प्रोडक्टिविटी लैब्स सेटअप किए जाएंगे. कंपनी ने कई इनिशिएटिव्स का भी ऐलान किया है जिन्हें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस स्किल्स के लिए तैयार किया गया है.
हेल्थकेयर, एग्रिकल्चर से लेकर एजुकेशन और ऐक्सिसिब्लिटी को लेकर भी माइक्रोसॉफ्ट ने कई स्टार्टअप्स के साथ पार्टनरशिप किया है. इंडिक लैंग्वेज के फ़ंडामेंटल AI मॉडल्स डेवेलप किया जाएगा.
सत्य नडेला ने कहा कि भारत माइक्रोसॉफ्ट भारत में नए डेटा सेंटर्स सेटअप करेगा जिसमें वाटरलेस कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा. ये पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी बेस्ड होगा.
इस इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और कंपनी प्रेसिडेंट पुनीत चंदों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को Guardian Angel बताया है.