हर गुजरते दिन के साथ साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. साइबर वर्ल्ड में स्कैमर्स लोगों को ठगने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. इसमें सबसे आसान तरीका WhatsApp Message या टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी को अपने जाल में फंसाना है. ऐसा ही एक नया स्कैम सामने आया है.
स्कैमर्स SBI के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. PIB की फैक्ट चेक टीम ने इसकी जानकारी दी है. दरअसल, SBI अकाउंट होल्डर्स को SBI स्कैमर्स टेक्स्ट मैसेज भेजकर अपने जाल में फंसा रहे हैं.
इस मैसेज में साइबर अपराधी कंज्यूमर्स से SBI Yono अकाउंट को रिएक्टिवेट करने के लिए पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट करने के लिए कह रहे हैं. PIB ने इस संबंध में एक अर्जेंट वॉर्निंग जारी की है.
इस तरह के मैसेज एक दो नहीं बल्कि कई SBI अकाउंट होल्डर्स को आ रहे हैं. इसमें कंज्यूमर्स से अपनी पैन कार्ड डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है, जिससे यूजर्स SBI Yono अकाउंट को रिएक्टिवेट कर सके.
इस मैसेज के साथ फ्रॉड करने वाले एक फिशिंग लिंक भी सेंड कर रहे हैं. इस फिशिंग लिंक पर क्लिक करते ही स्कैमर्स को यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स मिल जाती हैं.
हैकर्स के भेजे गए मैसेज में यूजर्स का नाम भी शामिल है, जिससे यह ओरिजनल लग रहा है. अगर आपको भी इस तरह का मैसेज आया है या आता है, तो उस पर क्लिक ना करें.
पीआईबी ने लोगों को इस फेक मैसेज के बारे में आगाह किया है. एजेंसी ने बताया कि इस तरह के किसी भी मैसेज पर रिस्पॉन्ड ना करें. बल्कि किसी भी ऐसे मैसेज पर रिस्पॉन्ड नहीं करें, जो आपसे पर्सनल डिटेल्स मांगता है.
PIB ने बताया कि SBI कभी भी आपकी पर्सनल डिटेल्स मैसेज के जरिए नहीं मांगता है. साथ ही यूजर्स को भी किसी अनवेरिफाइड लिंक पर अपना डेटा शेयर नहीं करना चाहिए.
अगर आपको भी इस तरह का मैसेज आया है, तो ये फेक हो सकता है. ऐसे मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए आप report.phishing@sbi.co.in पर मेल कर सकते हैं या फिर 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.