scorecardresearch
 

सस्ती Smart TV सीरीज भारत में लॉन्च, दिए गए हैं कई फीचर्स, कीमत केवल 13,900 रुपये से शुरू

अगर आप सस्ते में Smart TV लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. Scape ने अपनी नई smart TV सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है.

Advertisement
X
SCAPE TV
SCAPE TV
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई टीवी सीरीज की कीमत 13900 रुपये से शुरू
  • इस सीरीज में कई साइज में टीवी उपलब्ध

Scape TV ने अपनी नई Smart TV सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है. ये सीरीज रेगुलर IPS Smart TV, OLED TV और QLED TV ऑप्शन में आती है. रेगुलर IPS Smart TV 32-इंच और 40-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा UHD मॉडल को 43-इंच, 50-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. QLED TV 4K मेटल सीरीज ऑफर करते हैं जिसमें 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 86-इंच साइज ऑप्शन शामिल हैं. OLED TV केवल 65-इंच मॉडल में आता है. 

Scape TV Regular IPS Smart TV के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Scape TV Regular IPS Smart TV के 32-इंच 4K Ready मॉडल की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है. इसके 40-इंच UHD मॉडल की कीमत 16,990 रुपये, 43-इंच मॉडल की कीमत 24,500 रुपये और UHD 50-इंच मॉडल की कीमत 35,000 रुपये रखी गई है. 

ये टीवी Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करते हैं. UHD 50-इंच और 55-इंच मॉडल में 2500 PMPO (बॉक्स स्पीकर) डॉल्बी के सपोर्ट के साथ दिया गया है. इसमें AMP चिप, 2GB रैम और 16GB ROM दिया गया है. 

Advertisement

टीवी रिमोट Google Assistant को सपोर्ट करता है. 65-इंच Ultra-HD Smart LED TV की कीमत 59,000 रुपये रखी गई है. इसमें Android 11.0 दिया गया है. ये 2500 PMPO स्पीकर आउटपुट Dolby Digital Plus, DTS TruSurround, Dolby MS12 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. 

OLED TV

OLED TV को केवल 65-इंच मॉडल में उतारा गया है. इस फ्रेमलेस टीवी में 4K UHD + HDR का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 1,29,990 रुपये रखी गई है. ये WALE OS Android 9.0 पर काम करता है. इसमें Sound Tube + Dolby ATMOS ऑडियो फीचर 60W के दो स्पीकर्स के साथ दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें:- Facebook पर इन तीन सेटिंग्स को तुरंत करें चेंज, वर्ना हो सकता है बड़ा नुकसान

इसमें 2GB रैम के साथ 32GB ROM दिया गया है. ये Netflix, Sony Liv, Amazon Prime Video, Lattu Kids, Eros Now, YouTube, Hungama Play, Disney+ Hotstar और दूसरे एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है. 

QLED TV

QLED TV सीरीज की कीमत 45,990 रुपये से शुरू होती है. ये 50-इंच साइज में आता है. ये 40W स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा इसमें IPS पैनल HD साउंड के साथ Dolby ATMOS का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 2GB रैम और 16GB की मेमोरी दी गई है. 

Advertisement

दूसरे मॉडल का साइज 55-इंच का है. इसकी कीमत 54,990 रुपये है. जबकि तीसरे मॉडल का साइज 65-इंच का है और इसकी कीमत 73,990 रुपये रखी गई है. 75-इंच QLED TV की कीमत 1,25,990 रुपये रखी गई है. इसके लास्ट मॉडल का साइज 86-इंच का है. इसकी कीमत 2,49,990 रुपये है. 

तीनों ही मॉडल्स में IPS पैनल दिया गया है. ये Whale OS एंड्रॉयड वर्जन पर काम करता है. ये Netflix, Sony Liv, Amazon Prime Video, Lattu Kids, Eros Now, YouTube, Hungama Play, Disney+ Hotstar जैसे एप्लीकेशन को भी सपोर्ट करता है. 

 

Advertisement
Advertisement