scorecardresearch
 

साथ में लेकर घूमें ये Air Purifier, भारत में हुआ लॉन्च, अभी लेने पर मिल रहा है ऑफर

नए Portable Air Purifier को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर काफी कम में बेचा जा रहा है. इसे आप कार में भी सेट कर सकते हैं.

Advertisement
X
Scosche AFP2-SP FrescheAir
Scosche AFP2-SP FrescheAir
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काफी कम कीमत पर उपलब्ध है ये Air Purifier
  • कार या छोटे ऑफिस में कियाा जा सकता है यूज

अमेरिकन एक्सेसरी ब्रांड Scosche ने एक पोर्टेबल HEPA एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च किया है. इसे आप कार डाइविंग के दौरान यूज करके सेफ रह सकते हैं. कंपनी ने इसका नाम AFP2-SP FrescheAir रखा है. इसके स्पेसिफिकेशन्स Xiaomi Smart Air Purifier 4 Pro से काफी मिलते हैं. 

Advertisement

HEPA Air Purifier/Deodorizer को आप कार के कप होल्डर में भी रख सकते हैं. इसे गाड़ी के अलावा घर पर भी यूज किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि इससे आप छोटे ऑफिस या क्यूबिकल में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इस एयर प्यूरीफायर को आसानी से पोर्ट किया जा सकता है. ये कम पावर पर काम करता है इसे USB Type-C चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. इसमें रिचार्जबेल बैटरी दी गई है. इस प्यूरीफायर को स्मार्टफोन के पावरबैंक के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. 

कंपनी ने इस एयर प्यूरीफायर को लेकर कहा है कि ये बिना बदबू वाली हवा देता है. ये PM2.5 के 99.5 परसेंट छोटे पार्टिकल और डस्ट को कैप्चर करके उसे न्यूट्रलाइज करके फ्रेश और क्लीन एयर रिलीज करता है. इसमें ऑटौमैटिक और मैन्युअल दो मोड्स दिए गए हैं. 

Advertisement

कंपनी ने कहा कि ऑटोमैटिक मोड तब काम करेगा जब आप अपनी कार स्टार्ट करेंगे. ये कार स्टार्ट होने के साथ ऑन हो जाएगा. जबकि मैन्युअल मोड से आप दो फैन स्पीड को सेट कर सकते हैं. इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इस डिवाइस पर कंपनी 12 महीने की वारंटी दे रही है. Scosche AFP2-SP FrescheAir की कीमत 999 रुपये है. लेकिन, आप इसे इंट्रोडक्टरी कीमत 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon और Tekkitake.com से खरीदा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement