एक आईफोन के लिए आप कितने रुपये खर्च करेंगे. ज्यादातर लोग तो iPhone खरीदने के लिए सेल का इंतजार करते हैं, जिससे वे सस्ते में इसे खरीद सकते हैं. क्या हो अगर आपको एक आईफोन नीलामी में खरीदना पड़े? वैसे ये कोई सामान्य आईफोन नहीं है बल्कि सील्ड पैक iPhone है.
कंपनी ने पिछले महीने iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 79,990 रुपये हैं. वहीं इस पुराने आईफोन के लिए लोगों को कई गुना ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
अब सवाल है कि इस आईफोन में ऐसा क्या है? दरअसल, हम जिस आईफोन की बात कर रहे हैं, वो पहला आईफोन है. ओरिजनल iPhone, जिसका 8GB स्टोरेज वेरिएंट सील्ड पैक रखा हुआ है.
LCG ऑक्शन इसकी नीलामी करना चाहता है. ऑक्शन हाउस को उम्मीद है कि नीलामी में इस आईफोन की कीमत 30 हजार डॉलर (लगभग 24.7 लाख रुपये) मिलेगी. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, ' हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और विश्व प्रसिद्ध अविष्कारों में से एक.'
इस प्रोडक्ट के बारे में ऑक्शन हाउस ने लिखा है कि ये फैक्ट्री सील्ड है, बेहतरीन कंडीशन का एक उदाहरण है. कलेक्टर और इनवेस्टर को इस तरह का पैकेज हासिल करने में कड़ी मेहनत करनी होगी.
पहले आईफोन की नीलामी 2500 डॉलर से शुरू होगी. ये नीलामी रविवार को दोपहर 12 बजे होनी है. ध्यान रहे कि Apple ने पहला iPhone साल 2007 में लॉन्च किया था. 8GB स्टोरेज वाला ये वेरिएंट 27 जून 2007 को सेल पर आया था.
उस वक्त इसकी कीमत 599 डॉलर थी. अगर ये फोन 30 हजार डॉलर की कीमत पर बिकेगा, तो इसका दाम लॉन्च प्राइस का 50 गुना होगा. क्या आप इस कीमत पर सालों पूरा आईफोन खरीदेंगे?
आप 30 हजार डॉलर की कीमत को आज के वक्त में इस्तेमाल करें, तो कई ऐपल प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी प्रोडक्ट की नीलामी हो रही है. कई मौकों पर लोगों ने ऐपल प्रोडक्ट्स को नीलामी में कई गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है.