India vs South Africa 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था. अब आज भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरू होगा. इसको लेकर लोग काफी ज्यादा उत्सुक भी है. आप इस मैच को टीवी के अलावा मोबाइल और दूसरे डिवाइस पर भी देख सकते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के इस मैच को Disney+ Hotstar पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. Disney+ Hotstar को मोबाइल के अलावा स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर भी एक्सेस किया जा सकता है. हालांकि, मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
लेकिन, कुछ तरीकों की मदद से आप Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन फ्री में भी ले सकते हैं. इसके लिए आप अल्टरनेटिव मैथड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर आपको Disney+ Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
इसमें सबसे पहला तरीका Flipkart Super Coin का है. इससे आप Flipkart Super Coin से Disney+ Hotstar का Premium सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. आप जब भी फ्लिपकार्ट पर कोई नया प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको Super Coin दिया जाता है. इन्हीं सुपर क्वॉइन की मदद से सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है.
ये है तरीका:-
आपको Flipkart ऐप ओपन करके Super Coin सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद लेटेस्ट वीडियो एंटरटेनमेंट रिवार्ड सेक्शन में जाएं. फिर Disney+ Hotstar ऑफर को एक्टिवेट कर लें. इसके लिए आपको कम से कम 499 Super Coin की जरूरत होगी.
इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां भी अपने कई प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देती है. Jio यूजर्स को कई प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है.
इन प्लान्स के साथ मिलेगा जियो यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री:-
Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लान्स (3 महीने के लिए)>> 333 रुपये, 419 रुपये और 583 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स.
Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लान्स (1 साल के लिए)>> 499 रुपये, 799 रुपये और 1066 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स.
Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लान्स(1 साल के लिए)>> 1499 रुपये और 4199 रुपये वाले प्लान्स.
Airtel यूजर्स के लिए ऑफर
Airtel के कई प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar के साथ आते हैं. इनके साथ 3 महीने से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी के लिए हॉटस्टार मिलता है.
इसके लिए आप 399 रुपये, 839 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये या 3359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ले सकते हैं. इन प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Vi यूजर्स के लिए ऑफर
Vi के दो प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इसमें एक साल की वैलिडिटी दी जाती है. ये प्लान्स 499 रुपये और 601 रुपये के हैं.