Sennheiser ने भारतीय बाजार में अपना नया ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Sennheiser Momentum True Wireless 4 लॉन्च किया है, जो एक प्रीमियम TWS है. ब्रांड ने इन TWS को CES 2024 में ग्लोबली इंट्रोड्यूस किया था. ये ईयरबड्स 6 माइक्रोफोन के साथ आते हैं.
कंपनी ने इसमें Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी है. इसके साथ ही Sennheiser Momentum True Wireless 4 में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. आइए जानते हैं इन बड्स की खास बातें.
इन बड्स को आप फिलहाल प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. Sennheiser Momentum True Wireless 4 का प्री-ऑर्डर प्राइस 18,990 रुपये है. इन ईयरबड्स का ओरिजनल प्राइस 29,990 रुपये है. कंपनी ने इसे ब्लैक कॉपर, ग्रेफाइट और मैटेलिक सिल्वर कलर में लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus का आया नया फोन, अभी खरीदने पर फ्री मिल रहे 5 हजार रुपये के TWS Ear Buds , ये है कीमत और फीचर्स
इसे आप 1 मई तक प्रीबुक कर सकते हैं. Sennheiser Momentum True Wireless 4 को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
Sennheiser के ये बड्स Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. ये ईयरबड्स Qualcomm S5 Sound Gen 2 प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं. कंपनी का कहना है एक फर्मवेयर अपडेट के जरिए इस डिवाइस पर LC3 के साथ Bluetooth LE Audio का फीचर जोड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord Buds 2R Long Term Review: कम कीमत वाला अच्छा TWS, कुछ कमियां भी हैं
कंपनी की मानें तो इन बड्स में 96kHz का हाई रेज्योलूशन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. ये बड्स सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ आते हैं. इसमें ANC का फीचर दिया गया है. सिर्फ एक टैप के जरिए लो-नॉयस ट्रांसपैरेंसी मोड को एक्टिवेट कर सकते हैं. बड्स में 6 माइक लगे हैं, जो बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे.
इन बड्स में साउंड पर्सनलाइजेशन, साउंड जोन और साउंड चेक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इन फीचर्स को स्मार्ट कंट्रोल ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. कंपनी की मानें तो ये बड्स सिंगल चार्ज में 7.5 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं. इसमें क्विक चार्ज का सपोर्ट दिया गया है.