scorecardresearch
 

Bluetooth Calling वाली SENS स्मार्टवॉच लॉन्च, साथ में TWS ईयरबड्स भी पेश, कीमत काफी कम

Smartwatch Launched in India: Bluetooth Calling वाली सस्ती स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं. इसके अलावा नए TWS ईयरबड्स और Neckbands को भी लॉन्च किया गया है. इन प्रोडक्ट्स की कीमत काफी कम रखी गई है.

Advertisement
X
Sense Einsteyn 1
Sense Einsteyn 1

भारतीया बाजार में SENS ने एक नए प्रोडक्ट्स को पेश किया है. इसमें 4 TWS, 3 नेकबैंड्स और 4 स्मार्टवॉच शामिल हैं. SENS ने कहा है कि इन प्रोडक्ट्स को भारत में बनाया गया है. इन प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए बेचा जाएगा. 

Advertisement

SENS के स्मार्टवॉच में AMOLED स्क्रीन, Bluetooth कॉलिंग और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. जबकि SENS के TWS ईयरबड्स ट्रांसपेरेंसी मोड और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. 

SENS स्मार्टवॉच

SENS की चार स्मार्टवॉच को लॉन्च किया गया है. इसमें NUTON 1 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. जबकि EDYSON 1 की कीमत 1,699 और EDYSON 2 की कीमत 1299 रुपये रखी गई है. EINSTEYN 1 की कीमत 3,099 रुपये रखी गई है. 

NUTON 1 और EDYSON 1 में रैक्टेंगुलर डायल मिलता है जबकि EDYSON 2 और EINSTEYN 1 में राउंड डायल मिलता है. NUTON 1 को छोड़कर SENS की सभी स्मार्टवॉच में Bluetooth calling का फीचर दिया गया है. EINSTEYN 1 में AMOLED स्क्रीन दी गई है. 

SENS TWS

TWS ईयरबड्स के चार सेट्स को भी SENS ने लॉन्च किया है. इनमें से CNATRA 1 और CNATRA 2 की कीमत 1099 रुपये रखी गई है. जबकि HENDRIKS 1 की कीमत 1699 रुपये और HENDRIKS 2 की कीमत 1599 रुपये रखी गई है. ये TWS ईयरबड्स Bluetooth 5.1 सपोर्ट के साथ आते हैं. 

Advertisement

SENS Neckbands

SENS के Neckband को 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. ये कीमत कंपनी के ALVIS 1 के लिए है. जबकि MJ 1 की कीमत 999 रुपये और MJ 2 की कीमत 1199 रुपये है. कंपनी का दावा है कि MJ 1 और MJ 2 की बैटरी सिंगल चार्झ पर 24-घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं. 

Advertisement
Advertisement