scorecardresearch
 

Shaaimu SmartFit Pro 1 स्मार्टवॉच कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च, बिना फोन टच किए होगी बात

Shaaimu SmartFit Pro 1 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच को खरीदने पर कंपनी ऑफर भी दे रही है. इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
X
Shaaimu SmartFit Pro 1
Shaaimu SmartFit Pro 1
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस स्मार्टवॉच में दी गई है कॉलिंग फीचर
  • दिए गए हैं रियल टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स

Shaaimu की पहली स्मार्टवॉच SmartFit Pro 1 लॉन्च हो गई है. इस स्मार्टवॉच को यूथ को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें 1.69-इंच की फुल टच स्क्रीन दी गई है. इसमें 8-स्पोर्ट्स मोड्स और रियल टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

Shaaimu SmartFit Pro 1 की कीमत

Shaaimu SmartFit Pro 1 की कीमत की बात करें तो इसे 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि, कंपनी इस पर भी ऑफर दे रही है. 

इस स्मार्टवॉच पर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. Shaaimu SmartFit Pro 1 स्मार्टवॉच को HDFC Bank कार्ड से खरीदने पर 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टवॉच को पिंक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. 

Shaaimu SmartFit Pro 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Shaaimu SmartFit Pro 1 स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240x280 है. इस स्मार्टवॉच में 8-स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में रियल टाइम ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग और दूसरे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

महिलाओं के लिए इस स्मार्टवॉच में पीरियड ट्रैकर फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा इस वॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. इसे आप मूड और फैशन के हिसाब से कभी भी चेंज कर सकते हैं. इस वॉच को फोन से पेयर करके कॉल को रिसीव और रिजेक्ट भी किया जा सकता है. 

दूसरे स्मार्टवॉच की तरह ही इसमें भी आपको फोन कॉल, मैसेज, और दूसरे नोटिफिकेशन्स मिलेंगे. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज 5 से 6 घंटे तक साथ निभाती है. ये वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग के साथ आती है. 

Advertisement
Advertisement