Shark Tank India का तीसरा सीजन चल रहा है. इस सीजन में हमें बहुत ज्यादा इनोवेटिव प्रोडक्ट्स तो देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन शार्क के बीच जुबानी जंग जरूर देखने को मिल जाती है. Shark Tank India के लेटेस्ट एपिसोड में प्रांजल सिन्हा, अक्षेथा मैत्री और विक्रम कुमार एक अनोखा प्रोडक्ट लेकर आए.
उन्होंने शार्क टैंक इंडिया में अपना ऑनलाइन विवाद समाधान प्लेटफॉर्म पेश किया. जिसका काम बहुत सरल है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से लोग कोर्ट के बाहर अपने लीगल मामलों को निबटा सकते हैं. पिचर्स ने इस प्लेटफॉर्म के लिए 1 परसेंट इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की मांग की.
अमन गुप्ता और नमिता थापर ने पिचर्स को एक जॉइंट ऑफर दिया. इसके साथ ही अमन ने कहा, 'हम बड़ी MNCs के साथ काम कर रहे हैं और पिछली 14 तिमाहियों से उन्हें हैंडल कर रहे हैं. हम बाकि सभी चीजों को छोड़कर इसे टेबल पर लाएंगे.' इस बाद शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने अमन गुप्ता पर तंज किया.
यह भी पढ़ें: 'Google-Apple हैं नई ईस्ट इंडिया कंपनी'... Shark Tank India के जज अनुपम मित्तल ने क्यों कहा ऐसा?
अनुपम ने कहा, 'ये नेटवर्क इफेक्ट बिजनेस है. ये कोई ऑडियो, स्पीकर बेचने का धंधा थोड़े है?' इसके बाद अमन गुप्ता चिढ़ गए और उन्होंने प्लेटफॉर्म फाउंडर्स से कहा कि उन्हें उस शार्क के साथ डील करनी चाहिए, जो चीजों से शांति से डील करता हो. इसके बाद रितेश अग्रवाल ने भी इस डील को जॉइन कर लिया.
रितेश, अमन और नमिता ने फाउंडर्स को 1.5 परसेंट इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये ऑफर किए, जिस पर बात बन गई. डील फाइनल होने के बाद अमन गुप्ता ने कहा, 'कोई बोलता है मैं टेक का किंग हूं. ओह हो, बुरा लगा उनके लिए.' बता दें कि ये शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन है.
यह भी पढ़ें: Shark Tank में आया AI Drone, खुद भर सकता है उड़ान, कर सकता है बड़े-बड़े पुल की मॉनिटरिंग
इस सीजन की शुरुआत 22 जनवरी 2024 को हुई है. इसमें Emcure Pharmaceuticals की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, लेंसकार्ट के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल, शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल और Sugar Cosmetics की CEO विनीता सिंह मौजूद हैं.