Shark Tank India के तीसरे सीज़न की शुरुआत हो चुकी है. इस सीज़न में जज के पैनल में सबसे ज्यादा शार्क को हायर किया है. इस बार शार्क टैंक के जज के पैनल में OYO Rooms के CEO रितेश अग्रवाल को भी शामिल किया है. तीसरे सीजन में रितेश अग्रवाल का प्रोमो दिखाया गया. इस दौरान रितेश अग्रवाल की लाइफ के बारे में बताया.
इस वीडियो में उन्होंने अपनी लाइफ, बिजनेस की शुरुआत और बिजनेस के दौरान आने वाले चैलेंज्स के बारे में बताया. इस शो में उनकी कलाई पर एक खास बैंड नजर आया, जो WHOOP बैंड है.
Whoop 4.0 बैंड एक फिटनेस डिवाइस है, जिसे विराट कोहली भी पहनते हैं. भारतीय टीम के कई प्लेयर की कलाई पर ये बैंड देखा जा चुका है. दर्जनों ओलंपिक मेडल विजेता माइकल फेल्प्स से लेकर लेब्रॉन जेम्स जैसे कई दिग्जग एथलीट भी इस बैंड को पहनते हैं.
Whoop 4.0 एक खास बैंड हैं, जो दुनियाभर के टॉप एथलीट पहनते हैं. हालांकि बाजार में Fitbit से लेकर Garmin तक के फिटनेस बैंड मौजूद हैं, लेकिन दुनियाभर के नामचीन एथलीट Whoop बैंड को ही क्यों पसंद करते हैं? आइए इसके बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ेंः Whoop 4.0 का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, आजतक के साथ WHOOP के फाउंडर और CEO Will Ahmed ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बैंड को बनाने के लिए उन्होंने साइंटिस्ट और डॉक्टर के साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने बताया कि जो काम दूसरे फिटनेस बैंड नहीं कर पाते हैं, वो काम WHOOP 4.0 करने की काबिलियत रखता है.
WHOOP 4.0 एक छोटा से डिवाइस है. इसमें कोई डिस्प्ले और बटन नहीं है. यह एक लाइटवेट डिवाइस है. इसमें कुछ सेंसर हैं, जो 24X7 काम करते हैं. इसे चार्ज करना भी आसान है.
यह एक वॉटरफ्रूफ डिवाइस है. इसे नहाते हुए पहना जा सकता है और इसका चार्जर भी वॉटर फ्रूफ है. यह मोबाइल ऐप से कनेक्ट रहता है. यूजर्स अपनी हेल्थ एक्टिविटी को ऐप पर देख सकते हैं. यह डिवाइस अभी भारत में मौजूद नहीं है.