scorecardresearch
 

Shark Tank India: 10 सेकेंड में मिलेगी ECG रिपोर्ट, बिना इंटरनेट काम करता है पोर्टेबल ECG डिवाइस, जानिए कीमत

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया में कई ऐसे प्रोडक्ट्स देखने को मिले हैं, जो हमारी लाइफ को आसान बना सकते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट है Portable ECG डिवाइस Spandan. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Portable ECG Device Spandan
Portable ECG Device Spandan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोर्टेबल ECG डिवाइस Spandan है खास
  • 10 से 15 सेकेंड में मिलेगी ECG रिपोर्ट
  • बिना इंटरनेट करता है काम

Shark Tank India ने भारत में न सिर्फ कई स्टार्ट-अप को निवेश दिया है, बल्कि कई लोगों के सपनों को उड़ान भी दी है. इस प्रोग्राम के जरिए कई ऐसे स्टार्ट-अप घर-घर तक पहुंच रहे हैं, जिनके बारे में लोगों अब तक कोई जानकारी नहीं थी. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Spandan है, जो एक पोर्टेबल ECG डिवाइस है.

Advertisement

इस डिवाइस की मदद से यूजर्स घर बैठे आसानी से ECG जांच कर सकते हैं. इस प्रोडक्ट को Sunfox Technologies ने तैयार किया है. यह प्रोडक्ट शार्क्स को इतना पसंद आया कि सभी ने इसमें निवेश कर दिया. Sunfox Technologies को न सिर्फ सभी शार्क्स मिले. बल्कि कंपनी को शार्क्स ने 1 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट भी दिया.

मिल 1 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट

इस प्रोडक्ट को देखकर सभी 7 शार्क्स ने Sunfox Technologies में इन्वेस्टमेंट किया है. कंपनी को 6 परसेंट इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये का निवेश मिला है. पोर्टेबल ECG डिवाइस Spandan का वजन महज 12 ग्राम है और यह स्मार्टफोन ऐप की मदद से ECG मॉनिटर कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Spandan 4.0 Portable 12-lead ECG device

Sunfox Technologies  की मानें तो यह प्रोडक्ट 99.7 परसेंट तक सटीक रिजल्ट देता है. इसे क्लिनिक और पर्सनल दोनों ही तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

हालांकि, यह डिवाइस सिर्फ Android स्मार्टफोन के साथ ही यूज किया जा सकता है. कंपनी ने बताया है कि यह प्रोडक्ट 21 Arrhythmia पैटर्न्स, 12 Heart डिसफंक्शन बीमारी, लाइव ECG मॉनिटरिंग समेत कई काम कर सकता है. 

कैसे करता है काम? 

इसे यूज करने के लिए सबसे पहले ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको USB के जरिए डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा. यूजर्स को अब सभी इलेक्ट्रोड्स को चेस्ट पर बताई गई जगहों पर लगाना होगा. इसके बाद यूजर्स टेस्ट करके रिपोर्ट जनरेट कर सकते हैं. 

प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए कंपनी ने A3 चेस्ट लीड्स को तीन कलर में दिया है. इसके साथ ही उन पर मार्किंग भी की गई है, जिससे कोई यूजर कंफ्यूज ना हो. यह डिवाइस बिना इंटरनेट और बैटरी के काम करता है.

इसकी मदद से सिर्फ 10 सेकेंड में ECG जांच की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि इससे किए गए टेस्ट की रिपोर्ट 99.7 परसेंट तक सही होती है. इसका वजन सिर्फ 12 ग्राम है और यह दो साल की वारंटी के साथ आता है. इसके लिए यूजर्स पर कोई हिडन ऐप चार्ज नहीं लगेगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

बता दें कि साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस डिवाइस का जिक्र किया था. इस डिवाइस को आप Amazon.in से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 7,999 रुपये है और इस पर 10 परसेंट का Instant Discount Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. इसके आप Amazon के अलावा 1mg, Medikabazar से भी खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement