scorecardresearch
 

तेजी से बढ़ रहे हैं Signal ऐप के यूजर्स, कंपनी को संभालने में आ रहीं दिक्कतें

बीती रात तेजी से पॉपुलर हो रहा Signal ऐप डाउन हो गया था. डाउन डिटेक्टर ने इसकी पुष्टि भी की थी. इससे दुनियाभर के यूजर्स को काफी दिक्कतें आ रही थीं. इसके बाद Signal ने एक ट्वीट कर कहा था कि ऐप को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी जल्द से जल्द इसे रिस्टोर करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोग तेजी से Signal से जुड़ रहे हैं
  • कंपनी रोज ऐड कर रही है नए सर्वर्स
  • बीती रात डाउन हो गया था सिग्नल ऐप

बीती रात तेजी से पॉपुलर हो रहा Signal ऐप डाउन हो गया था. डाउन डिटेक्टर ने इसकी पुष्टि भी की थी. इससे दुनियाभर के यूजर्स को काफी दिक्कतें आ रही थीं. इसके बाद Signal ने एक ट्वीट कर कहा था कि ऐप को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी जल्द से जल्द इसे रिस्टोर करने की कोशिश कर रही है. अब कंपनी ने कुछ घंटे पहले ही नया एक ट्वीट किया है.

Advertisement

Signal ने कुछ समय पहले ही ट्वीट कर लिखा है, 'हम पीक ट्रैफिक लेवल को संभालने के लिए जल्द से जल्द एडिशनल कैपेसिटी ऑनलाइन लाने की कोशिश कर रहे हैं.'

Signal के इस ट्वीट से ये समझा जा सकता है कि यूजर्स को अभी भी ऐप को चलाने के दौरान दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि कंपनी अभी भी पीक ट्रैफिक लेवल को संभालने के लिए केबल तैयार कर रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले एक और ट्वीट में कंपनी ने कहा था कि वो हर एक दिन रिकॉर्ड तेजी से नए सर्वर्स और एक्स्ट्रा कैपेसिटी ऐड कर रही है. लेकिन कल यूजर्स की बढ़ती संख्या कंपनी की उम्मीद से भी ज्यादा रही. साथ ही एक कंपनी ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा था कि हम सर्विस को ऑनलाइन वापस लाने में प्रोग्रेस कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट होने के बाद से दुनियाभर में इसकी काफी आचोलना हुई और लोग सिग्नल और टेलीग्राम जैसे ऐप्स की तरफ जाने लगे. इसी की वजह से ऐप की डाउनलोडिंग तेजी से बढ़ गई और अब कंपनी को इतने यूजर्स को संभालने में दिक्कतें आ रही है.

बहरहाल, आपको ये भी बता दें वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने का प्लान 3 महीने तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले कंपनी ने कहा था कि यूजर्स को 8 फरवरी तक नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करना जरूरी होगा, नहीं तो अकाउंट डिलीट करना होगा. लेकिन अब कंपनी ने इसे आगे बढ़ा दिया है. 

Advertisement
Advertisement