scorecardresearch
 

1 हजार रुपये से भी कम में उपलब्ध है Smartphone रोबोट गिम्बल, ऑन करते ही होगा कमाल!

अगर आप भी स्मार्टफोन से काफी ज्यादा वीडियो बनाते हैं तो आपके काफी काम आएगा रोबोट गिम्बल डिवाइस. ये 1,000 रुपये से कम में ऑनलाइन उपलब्ध है.

Advertisement
X
Gimbal Robot (Photo Credit: Amazon)
Gimbal Robot (Photo Credit: Amazon)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध
  • कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काफी उपयोगी है डिवाइस

Instagram Reels काफी ज्यादा पॉपुलर है. लोग Reels देखने के अलावा इसको बनाने की भी कोशिश करते हैं. लेकिन, वीडियो में काफी ज्यादा शेक होने की वजह से इसकी क्वालिटी खराब हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी वीडियो बनाने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक गैजेट की मदद से प्रोफेशनल शूट कर सकते हैं. 

Advertisement

ये डिवाइस तब काफी काम आएगा जब आप चलकर कोई वीडियो शूट कर रहे हैं. इसके लिए आपको रोबोट गिम्बल का इस्तेमाल करना होगा. रोबोट गिम्बल ना केवल आपके स्मार्टफोन को होल्ड करेगा बल्कि ये आपके हिसाब से मूव भी करेगा. 

इसको ऐसे समझें अगर आप वीडियो शूट करते वक्त लेफ्ट जाते हैं तो ये भी आपको शूट करने के लिए लेफ्ट घूम जाएगा. अगर आप राइट जाते हैं तो ये भी राइट घूम जाएगा. इस तरह के कई डिवाइस ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:- Facebook और Instagram यूजर्स पर होगी पैसों की बौछार! Mark Zuckerberg ने बताए नए तरीके

इसी तरह का एक डिवाइस ऐमेजॉन पर Well Man 360 Rotation Smart Following Shooting Gimbal Robot मौजूद है. इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. आप इसे 1 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा इस डिवाइस पर कंपनी बैंक और दूसरे ऑफर्स भी दे रही है. इसके अलावा भी दूसरे डिवाइस ऑनलाइन उपलब्ध हैं जो ऑटो फेस ट्रैकिंग फीचर के साथ आते हैं. इससे आपका वीडियो बनाने का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. 

गिम्बल रोबोट को यूज करना काफी आसान है. इस आपको स्मार्टफोन को एडजस्ट कर देना है. इसके बाद ये ऑब्जेक्ट को वेरिफाई करके उसके हिसाब से 360 डिग्री तक मूव कर सकता है. इसके प्रॉपर फंक्शनलिटी के लिए आपको गिम्बल का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement