स्मार्टफोन में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब हवाई जहाज में मोबाइल फोन में आग लगने का मामला सामने आया है. हालांकि, समय रहते क्रू मेंबर्स फोन में लगी आग को बुझा लिया, लेकिन इस तरह के कई मामले पिछले दिनों सामने आए हैं. हादसा डिब्रूगढ़-दिल्ली फ्लाइट में गुरुवार को हुआ है. हादसे के वक्त इंडिगो एयरलाइन्स का प्लेन हवा में था. इसकी जानकारी DGCA के अधिकारी ने दी है.
DGCA अधिकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी यात्री या फिर क्रू-मेंबर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इंडिगो एयरलाइन की 6E 2037 फ्लाइट डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही थी, जब एक क्रू-मेंबर ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते हुए देखा. क्रू-मेंबर ने फायर एक्सटिंग्विशर यूज करके आग को तुरंत बुझा दिया. हवाई जहाज गुरुवार दोपहर 12.45 पर दिल्ली में सुरक्षित लैंड हो गया है.
इंडिगो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही फ्लाइट 6E 2037 में मोबाइल फोन की बैटरी असामान्य रूप से गर्म होने की घटना सामने आई है. क्रू को इस तरह के स्थिति के लिए ट्रेनिंग दी गई है और उन्होंने तेजी से स्थिति को काबू में कर लिया. इस हादसे में किसी भी पैसेंजर या ऑन-बोर्ड प्रॉपर्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.'
इस हादसे में किस फोन में आग लगी थी यानी फोन किस ब्रांड का था और कौन-सा मॉडल था इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. हैंडसेट में आग लगने की वजह भी साफ नहीं है. हालांकि, कुछ दिन पहले भी स्मार्टफोन में ब्लास्ट का एक मामला सामने आया था. दरअसल, एक यूजर काल पर था और उसका वनप्लस स्मार्टफोन ब्लास्ट हो गया.
हैंडसेट में ब्लास्ट की कई वजहें होती हैं. इनमें से एक वजह ओवर चार्जिंग भी हैं. फोन में आग लगने के ज्यादातर मामले बैटरी से जुड़े हुए होते हैं. मसलन, फोन को ओवर नाइट यानी पूरी रात चार्ज करना या ओवर हीटिंग की दिक्कत होना.
इस तरह के मामलों से आसानी से बचा जा सकता है. अगर आपका फोन ओवरहीट हो रहा हो, तो उसे जल्द से जल्द सर्विस सेंटर पर लेकर जाएं. वहीं ओवर नाइट चार्जिंग से भी बचना चाहिए. बैटरी में दिक्कत हो तो उसे ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही दिखाएं.